City Post Live
NEWS 24x7

फिर से बदल गया है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, टॉपरों की लिस्ट में हो गया है बड़ा फेरबदल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

फिर से बदल गया है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, टॉपरों की लिस्ट में हो गया है बड़ा फेरबदल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड सुधरने का नाम नहीं ले रहा. एक के बाद एक उसके नए कारनामे सामने आ ही जाते हैं. बोर्ड को अब पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल चूका है फिर भी बिहार बोर्ड सुधर नहीं रहा है. 26 अक्टूबर को हाई कोर्ट के आदेश पर बिहार बोर्ड के छात्र मानव गोपाल की कॉपी की जांच हुई तो  उसे 4 अंक और मिले. 4 अंक और मिलने के साथ ही बिहार बोर्ड का टॉपर लिस्ट बदल गया.मानव  टॉपर लिस्ट मेंवे छठे से तीसरे स्थान पर आ गया.

मानव गोपाल भी सिमुलतला का स्टूडेंट है. उसने 2017 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मानव को 458 अंक आया था. उसे बिहार बोर्ड की टॉपर लिस्ट में छठा स्थान आया था. हालांकि वह अपने पोजिशन से खुश तो था, लेकिन हिंदी में मिले अंकों से वह संतुष्ट नहीं था. उसने इसके लिए स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किया. मगर, कोई फायदा नहीं मिला.वह पटना हाई कोर्ट की शरण में गया. हाई कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया. कॉपी निकलवाई गई. जांच कमेटी बनी. कई प्रश्न जांचे ही नहीं गये थे. उन प्रश्नों की दोबारा जांच हुई. बोर्ड ने टॉपर लिस्ट में फेरबदल करते हुए मानव गोपाल को थर्ड टॉपर माना.

वैसे बिहार बोर्ड द्वारा कॉपी की जांच में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी हाई कोर्ट के आदेश पर सहरसा की प्रियंका सिंह, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की भव्या कुमारी और कुमार सौरभ की कॉपी की जांच हो चुकी है.. इन सबकी कॉपी की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई और नंबर बढ़ाए गए.बारबार कॉपी जांच में सामने आ रही गड़बड़ी से साफ़ है कि बिहार बोर्ड की विश्वसनीयता खतरे में है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.