City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा समय पर लेने के लिए तैयार, कॉपियों की जांच का डेट किया तय

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड समय से परीक्षाएं लेगा और समय से रिजल्‍ट भी जारी करेगा। इसके लिए परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्‍यांकन की भी तैयारी की जा चुकी है। मूल्‍यांकन का काम अगले साल 26 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगा।

बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच 26 फरवरी से की जाएगी। वहीं, पांच मार्च से मैट्रिक की कॉपियों की जांच की जाएगी। इसके लिए बीएसईबी  ने तैयारी शुरू कर दी है।

बीएसईबी ने कॉपियों की जांच के लिए मूल्यांकन केंद्रों के चयन के लिए सभी डीएम को लेटर लिखा है। सभी जिले में कम से कम सात केंद्र इंटर और सात केंद्र मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए जाएंगे। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 100 से 200 परीक्षक (Examiners) लगाए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्रों के चयन में सरकारी स्कूल-कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी डीएम को भेजे लेटर में कहा गया है कि इंटर की कॉपियों की जांच 26 फरवरी से शुरू होकर अगले 15 दिनों तक चल सकती है। वहीं, मैट्रिक की कॉपियों की जांच पांच मार्च से शुरू होकर अगले 15 दिनों तक जारी रहेगी।

जारी लेटर में कहा गया है कि मूल्यांकन केंद्र का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि वहां पर शौचालय एवं पेयजल सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध हों। बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों का नाम, वहां के प्रभारी का नाम एवं उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.