City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सभी जिलों के स्कूल नए साल में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही अब विद्यार्थियों के परीक्षा की भी घड़ी जल्द ही आ गयी है. वहीं  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा को लेकर मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया.

जारी किये गए दिशा-निर्देश के मुताबिक, परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आने से मना कर दिया गया है. जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. छात्रों को समय से पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही इंट्री बंद हो जायेगी. इसके साथ कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी इससे बचाव के लिए एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जायेगी.

यह भी निर्देश दिया गया है कि, इंटर और मैट्रिक परीक्षा में उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों का फोटो भी दिया रहेगा. यदि परीक्षा के समय कोई विद्यार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है तो, ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जायेगी.

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक में यदि छात्र एवं छात्रा दोनों को परीक्षा केंद्र में संबद्ध किया गया हो तो, छात्राओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल नंबर कोड के सभी परीक्षार्थी रौल नंबरवार आरोही क्रम में परीक्षा में बैठेंगे. इसके साथ ही अन्य सभी जरूरी निर्देशों को जारी कर दिया गया है ताकि परीक्षा के वक़्त किसी भी तरह की गलती या परेशानी ना हो.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.