बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 का बढ़ा दिया है रजिस्ट्रेशन का डेट

City Post Live

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 का बढ़ा दिया है रजिस्ट्रेशन का डेट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बोर्ड ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 को लेकर 9वी कक्षा में छात्रों के ​रजिस्ट्रेशन को लेकर अंमित डेट को आगे बढ़ा दिया है. बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार 5 तारीख को जो अंमित तारीख थी उसे आगे बढ़ा दिया गया है.जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए 9वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. जिसके तहत 9वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतन्त्र कोटि के विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिनांक 05 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई थी.लेकिन अब इसे छात्र हित में 07  से 10जनवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है.

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे कहा कि इसके अलावे 10वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हों तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे भी इस अवधि के दौरान लेट फाइन के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.अगर किसी कारण वश तय समय तक किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों रजिस्ट्रेशन फी 12 जनवरी तक ऑनलाइन स्वीकार किया जा सकेगा. बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2019 को लेकर एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला ले लिया है. बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड कल सोमवार 7 जनवरी को जारी करेगी. जिसे छात्र अपने ​स्कूलों से 12 जनवरी तक प्रिंसपल के हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

Share This Article