बिहार बोर्ड का कारनामा: लड़की बन गई लड़का तो हिंदी हो गई उर्दू, दावं पर छात्रों का भविष्य.
सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अजीबो-गरीब कारनामे सामने आये हैं.. इस बार भी मैट्रिक तथा इंटर के परीक्षार्थियों के साथ बड़ा मजाक किया गया है.उनके एडमिट कार्ड (Admit Card) में बड़ा गड़बड़झाला किया गया है. कई परीक्षार्थियों के लिंग ही परिवर्तित कर दिए गए हैं. हिंदी के छात्रों को उर्दू, बांग्ला तथा फारसी के विषय में परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है.एडमिट कार्ड में हुए इस गडबडझाले की वजह से मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों (Candidates of Matric and Intermediate exam) के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.
3 फरवरी सोमवार से इंटर की परीक्षा है तथा 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होनी है.सासाराम के शिवसागर स्थित श्री दुर्गा प्लस-2 स्कूल के छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. सिर्फ इस विद्यालय के ही 80 छात्र-छात्राओं के ‘सब्जेक्ट’ तथा ‘लिंग’ में गड़बड़ी कर दी गई है. अब जो उर्दू का एक शब्द न जानता हो, उसके एडमिट कार्ड में हिंदी की जगह उर्दू आ गई है. आश्चर्य तो तब हुआ जब कई छात्रों के एडमिट कार्ड में हिंदी के जगह ‘बंगाली’ अंकित कर दिया गया है. इतना ही नहीं कई छात्राएं तो कहती हैं कि वह लड़की है, लेकिन प्रवेश पत्र में उसका लिंग बदलकर लड़का बताया जा रहा है.
अब सवाल उठता है कि परीक्षा के दो-तीन दिन शेष हैं. विभाग कब इसमें सुधार करेगा. सबसे खास बात ये कि स्कूल प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. एडमिट कार्ड में सुधार के लिए परीक्षा समिति के कार्यालय में विशेष कर्मचारी को भेजा गया है. विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक को लिखा जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
सबसे बड़ी बात है कि इन सब को लेकर स्कूल प्रबंधन भी काफी परेशान है. एक तरफ छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का दबाव, वहीं दूसरी ओर परीक्षा समिति सुनने को तैयार नहीं है. यह मामला सिर्फ जिले के एक ही विद्यालय के नहीं है. जिले के अन्सय जगहों से भी ऐसी शिकायतें मिल रही हैं.
Comments are closed.