City Post Live
NEWS 24x7

19 सितंबर से मैट्रिक और 25 सितंबर से भरे जाएंगे इंटर के फॉर्म

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

19 सितंबर से मैट्रिक और 25 सितंबर से भरे जाएंगे इंटर के फॉर्म

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बुधवार को अगले साल होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख घोषित कर दी है. इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने देते हुए सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि छात्रों का समय से परीक्षा लेने के लिए बोर्ड विशेष तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इसबार भी कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

आनंद किशोर ने कहा कि 19 से 25 सितंबर तक मैट्रिक  के फॉर्म भरे जाएंगे जबकि 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भरे इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. बोर्ड की इस घोषणा के बाद अब कल से फॉर्म भरने का काम शुरू कर देगें. फॉर्म भरने में छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड के साईट पर विशेष निर्देश दिए गए हैं. समय से मैट्रिक और इंटर परीक्षा के फॉर्म भरवाए जाने से छात्र खुश हैं. उन्हें लग रहा है कि समय से परीक्षा हो जायेगी तो उन्हें राज्य से बाहर नामांकन लेने में परेशानी नहीं होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.