IAS RK महाजन को बड़ी जिम्मेदारी,बनाये गये BPSC के अध्यक्ष.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दिया था बड़ा पद देने का संकेत.
सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे आर के महाजन को अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. सीएम नीतीश ने रिटायरमेंट के पहले ही उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बना दिया है.इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.अधिसूचना में कहा गया है कि वे 1 सितंबर 2020 से बीपीएससी अध्यक्ष रहेंगे.उनका कार्यकाल 6 साल या 62 साल की उम्र तक होगा।बता दें कि आर. के महाजन आज 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में ही ऐलान कर दिया था कि विभाग के अपर मुख्य सचिव को कुछ दिनों बाद ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.सीएम नीतीश ने कहा था कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने काफी अच्छा काम किए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा था कि रिटायरमेंट के बाद हम इनसे आगे भी काम लेने वाले हैं.तभी से ये कयास लग रहा था कि उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.गौरतलब है कि बीपीएससी अध्यक्ष का पद खालीचल रहा था और प्रभार से काम चलाया जा रहा था.
Comments are closed.