City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के हजारों बीएड के छात्रों का भविष्य दावं पर, राज्यपाल करेगें फैसला.

कालेजों ने बगैर आवंटन लिया था एडमिशन, हाईकोर्ट पहुंचे थे छात्र, कोर्ट ने राज्यपाल पर छोड़ा फैसला.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के हजारों बीएड के छात्रों का भविष्य दावं पर, राज्यपाल करेगें फैसला.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  बीएड कर रहे हजारों छात्रों का भविष्य अब दावं पर लगा गया है. गौरतलब है कि पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले कई बीएड कॉलेजों ने बगैर आवंटन ही बीएड के छात्रों का नामांकन अपने कॉलेजों में कर लिया था. बाद जब परीक्षा फार्म भरने का समय आया तब पाटलिपुत्रा विवि को पता चला कि कॉलेजों ने बगैर आवंटन सिर्फ काउंसलिंग के आधार पर छात्रों का एडमिशन लेने का कारनामा किया है. यह मामला हाई कोर्ट पहुँच गया.

अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर कोई स्पष्ट आदेश देने की बजाय ये कह दिया है कि एक ही समस्या का हल निकालने के लिये 2 संवैधानिक पीठों का संलग्न रहना उचित नहीं है. अतः बीएड से संबंधित सैंकड़ों छात्रों की समस्या पर अंतिम फैसला राजभवन ही करे. मतलब साफ है कि बीएड के छात्रों का भविष्य राज्यपाल फागू चौहान के हाथ मे है.

बीएड कॉलेजों ने बगैर आवंटन ही बीएड के छात्रों का नामांकन अपने कॉलेजों में तो कर ही लिया था साथ ही एडमिशन ले चुके छात्रों का विवि से रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया गया था.लेकिन जांच के बाद विवि प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन रद्द का दिया था. इतना ही नहीं, डेढ़ साल तक बीएड के छात्र अपने कॉलेज में पढ़ते रहे लेकिन उन्हें कॉलेज के कारनामे की भनक तक नहीं लगी. बाद में मरता क्या करता के तर्ज पर कॉलेजो और छात्रों के द्वारा हाईकोर्ट में पेटिशन फाइल कर निर्णय का गुहार लगाया गया था. लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि एक ही समस्या का हल निकालने के लिये 2 संवैधानिक पीठों का संलग्न रहना उचित नहीं है इस पर अंतिम फैसला राज्यपाल को ही करना चाहिए.

अब बीएड छात्रों का भविष्य राजभवन के निर्णय पर टिक गया है.राज भवन से क्या प्रतिक्रिया आती है, उसपर छात्रों की नजर टिकी हुई है.अगर फैसला छात्रों के अनुकूल आया तो ठीक वर्ना हजारों छात्रों का भविष्य दावं पर लग जाएगा.उनका डेढ़ साल का समय बर्बाद हो जाएगा और पढ़ाई के लिए दिया गया करोड़ों रुपये डूब जायेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.