सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश सरकार ने एक बार फिर से बिहार की छात्राओं के उत्थान के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार में इंटर में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये तो वहीं स्नातक में उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी. ताकि छात्राओं को आगे की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो.
बता दें कि, बिहार में युवा वोटरों की संख्या ज्यादा है. वहीं अगर छात्राएं अगर उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करती हैं तो वे वोट डालने का महत्व भी समझेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस फैसले पर मुहर लगा दी है और इस फैसले से लाखों छात्राओं को फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि, इससे पहले भी नीतीश कुमार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की योजना थी. लेकिन पहले इंटर पास को 10 हजार और स्नातक पास होने पर 25 हजार रुपये देने की योजना थी. लेकिन नयी योजना के तहत सहायता राशि में बढ़ोतरी कर दी गयी है. ताकि छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित हों.
Comments are closed.