City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षा मंत्री बनने के बाद शिक्षा ग्रहण करने में जुटे जगरनाथ महतो, 11वीं कक्षा में लिया प्रवेश.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री 10 वीं पास है.लेकिन शिक्षा मंत्री बनने के बाद वो शिक्षा में सुधार की योजना बना रहे हैं.इसके लिए सबसे पहल्ले वो खुद पढ़ाई शुरू कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 11वीं कक्षा में अपना दाखिला करवा लिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अब 11वीं कक्षा में प्रवेश ले रहा हूं और मेहनत से पढ़ाई करूंगा. जब एचआरडी मंत्री की भूमिका संभालने की मेरी क्षमता पर सवाल उठाए गए तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं अभी भी 10वीं पास हूं.’

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में 4,416 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे. मैंने आज इसके लिए आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं. इससे राज्य में अधिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी. महतो ने अपने 11वीं में प्रवेश लेने पर कहा कि शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है. कई लोग अन्य नौकरियों में रहते हुए भी आईएएस और आईपीएस की तैयारी करते हैं और सफल भी होते हैं.

गौरतलब है  कि जगरनाथ महतो ने साल 1995 में चंद्रपुरा प्रखंड के नेहरू उच्च विद्यालय तेलो से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी. उन्होंने कहा कि महज 10वीं पास होने के कारण उनकी काफी आलोचना हुई. लेकिन, अब वह मेहनत से पढ़ाई करके इंटर की परीक्षा पास करेंगे. उन्होंने सोमवार को बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित देवी महतो महाविद्यालय में सोमवार को प्रवेश कराया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.