City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 72 वां स्वतंत्रता दिवस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुंगेर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 72 वां स्वतंत्रता दिवस

सिटी पोस्ट लाइव : नवगठित मुंगेर विवि के अस्थायी कार्यालय परिसर में 72वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पाँच माह पुराने इस राज्यकीय विवि के प्रथम कुलपति प्रो रणजीत वर्मा ने एन सी सी कैडटों के परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। झंडोत्तोलन ऐतिहासिक राजेंद्र मंच पर किया गया, जिसपर प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद ने कभी अपना उद्-बोधन दिया था। कुलपति प्रो वर्मा ने भारत के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए दो मौलिक आवश्यकताएँ होती हैं, सुशासन और ज्ञान आधारित समाज। इन गुणों के कारण भारत हजार वर्षों तक विश्व का समृद्धतम् राष्ट्र रहा है। आधुनिक काल में नेताजी सुभाष, स्वामी विवेकानंद , भगतसिंह जैसे महापुरुषों से भारतीयों में उत्साह और मनोबल का संचार हुआ। गांधी जी, राजेन्द्र बाबू , सच्चिदानंद बाबू , पटेल जी , नेहरू जी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व मिला। अब हमें फिर से विश्व में उत्कृष्टता प्राप्त करनी है जिसके लिए परिश्रम करना होगा, पढ़ना-पढ़ाना होगा, इमानदारी बरतनी होगी और विजन रखना होगा। छात्रों को कहा कि डिग्री ऐसी लीजिए जिए जिसकी सार्थकता हो और विश्वसनीयता हो और ऐसा तभी संभव है जब पढ़ाई और कदाचार मुक्त परीक्षा हो। उन्होंने कहा कि मुंगेर विवि में कई ऐसे विषय भी पढ़ाए जाएंगे जिन्हें पढ़ने के लिए यहीं आना होगा और ख्याति मिलेगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त प्रतिकुलपति प्रो कुसुम कुमारी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो कमल किशोर, प्राक्टर संजय कुमार, सीसीडीसी विद्या चौधरी, कुलसचिव कर्नल प्रवीरकान्त झा, परीक्षा नियंत्रक डा जायसवाल, कालेज निरीक्षक भवेश पाण्डेय, विधि पदाधिकारी जयन्त, एन एस एस कोआर्डिनेटर देवराज सुमन, प्राचार्य गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.