सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं (विज्ञान व कला) सोमवार से शुरू हो गयी है. ठंढ की वजह से बोर्ड ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने की छूट दे दी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर तैनात किया गया है. राज्य भर में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 13 लाख 50 हजार परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं. इनमें 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 03 हजार 693 छात्र शामिल होंगे. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे. परीक्षा संचालन के लिए बिहार बोर्ड ने वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि डीईओ के माध्यम से सभी डीएम व बोर्ड परीक्षा पर नजर रख सकें.
इंटर परीक्षा के पहले दिन एक लड़ाई का असर दिखने लगा है. बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 23 जिलों में 163 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है सबसे अधिक भोजपुर में 33 जबकि पटना में 28 परीक्षार्थी नकल करते के आरोप में निष्कासित किए गए हैं.
Comments are closed.