City Post Live
NEWS 24x7

पूर्णिया में आधी रात को फहराया गया तिरंगा, आजादी के दिन से शुरू है यह परिपाटी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश में दो जगहों पर रात 12 बजे स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराया जाता है. उसमे एक जगह बिहार भी है. वाघा बॉर्डर के बाद पूर्णिया देश की दूसरी ऐसी जगह है, जहां मध्य रात्रि में तिरंगा फहराया जाता है. आजादी के साल 1947 से लगातार हर साल पूर्णिया के भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर रात के 12 बजकर 01 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.आधी रात में तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस को सेलेब्रेट करने का नजारा अद्भूत होता है.

हर साल की तरह इस साल भी पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंह ने झंडा चौक पर हजारों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रिय ध्वज (तिरंगा ) फहराया. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और सदर विधायक विजय खेमका ने झंडे को सलामी दी.विपुल सिंह ने इस अवसर पर कहा  कि साल 1947 में जब घड़ी की सुई 12 बज कर 01 मिनट पर पहुंची, ठीक उसी समय भारत के आजादी की घोषणा रेडियो पर की गई. उसी समय पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी और उनके दादा रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामरतन साह और शमशुल हक के साथ मिलकर मध्य रात्रि में भट्ठा बाजार में झंडा फहराया था. उसी समय से हर साल यहां मध्य रात्रि में झंड फहराने की परंपरा चली आ रही है.

सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह पूर्णिया ही नहीं, बल्कि बिहार के लिये गौरव की बात है. पूरे देश में आज भी वाघा सीमा के बाद पूर्णिया के झंडा चौक पर मध्य रात्रि को सबसे पहले झंडोत्तोलन किया जाता है. मध्य रात्रि में झंडोत्तोलन स्वाधीनता संग्राम के दिवानों की याद दिलाती है.इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए.लोगों ने कहा कि आजादी के बाद इंतज़ार करने का सब्र किसे रहता है. देश को आजादी आधी रत में मिली तब से पूर्णिया के लोग आधी रत में तिरंगा फहरा रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.