जेएनयू में प्रवेश के लिए 127 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
सिटी पोस्ट लाइव – नई दिल्ली। 15 मार्च से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. इस बार दाखिले के लिए जेएनयू की प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) करेगी.
इस प्रवेश परीक्षा के लिए देश भर के 127 शहरों में केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो पिछले साल के मुकाबले ढाई गुना हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से शुरू होंगे और 15 अप्रैल तक चलेंगे. इसकी प्रवेश परीक्षाएं 27 से 30 मई तक आयोजित होंगी. दाखिले के लिए 3383 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें से 1043 एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों की हैं.
वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में आज से पीएचडी, एमफिल, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इनके लिए 14 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
Comments are closed.