सरकार का बड़ा फैसला, अब स्नातक की डिग्री हासिल करने पर बेटियों को मिलेगी राशि
सिटी पोस्ट लाइव – इस समय सभी पार्टियां में लोकसभा की जीत हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में भरसक प्रयास करते हुए नजर आ रही है . वही लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान किये जाने वाला है. आचार संहिता लगने से पहले सभी राज्यों की सरकारें जनता को लुभाने के लिए नई नई योजनाओं की घोषणा कर रहे है.
इसी बीच उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने भी हाल ही में कैबिनेट की एक बैठक में एक बड़ी योजना को लागू करने की घोषणा की है। हाल ही मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट में घोषित कन्या सुमंगला योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस योजना के अंतर्गत तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को कन्या के जन्म से लेकर ग्रेजुएट में प्रवेश तक पांच चरण में कुल 15 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी. इससे पहले इस योजना के अंन्तर्गत उन परिवारों को शामिल किया गया था .
Read Also
जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए हो . लेकिन सीएम योगी ने इस योजना को संशोधित कर अब आय सीमा बढ़ाकर 3 लाख करने का प्रस्ताव किया , जिसे मंजूरी भी दे दी गई है .साथ ही आपको बता दें कि इस योजना का लाभ और लाभार्थी को सीधा उसके बैंक खाते में मिलेगा. यानी कि अब ये राशि सीधी उसके बैंक खाते में पहुंच जाएगी . आपको बता दे कि संशोधित की गई इस योजना के अंतर्गत अब जिस परिवार की मासिक आय 20 से 25 हजार के बीच है वो भी इस कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठा पायेगे.
अनामिका सिंह कि रिपोर्ट
Comments are closed.