City Post Live
NEWS 24x7

ठंड का कहर : कक्षा 8 तक के स्‍कूलों को लेकर बड़ा फैसला, 8 जनवरी तक बंद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बिगड़ते मौसम से होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के सभी स्कूलों में पाबंदियां लागू कर दी गई है. कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बंद करने का फैसला जिला प्रशासन ले लिया है. इसे लेकर पटना डीएम ने आदेश जारी किया है. बता दें  उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में लगातार हिमपात और खराब मौसम का असर उत्‍तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है. इस वजह से इन दिनों पूरा बिहार कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. पछुआ हवाओं ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है. प्रदेश के कई हिस्‍से भीषण शीतलहर की चपेट में हैं.

पटना डीएम के जारी किये गये आदेश में ये साफ किया गया है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बच्चों की सेहत पर शीतलहर के कारण बुरा असर पड़ सकता है. इसलिये आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पटना के स्कूल बंद रहेंगे. आज से लेकर 8 जनवरी ताक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए 8 जनवरी के बाद स्‍कूलों को खोलने पर दोबारा से विचार किया जाएगा. जाहिर है कड़ाके की ठंड ने लोगों के काम काज में मुश्किलें खड़ी कर दी है. पिछले दो दिनों से सूर्य देवता के दर्शन भी लोगों को नहीं हुए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.