एक रिसर्च में खुलासा, नालंदा पुलिस के अधिकारी और जवान जूझ कई बीमारियों से
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस के अधिकारियों पदाधिकारियों और जवानों में 60 से 70% शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन, बैक पेन और फैट जैसी बीमारियां पाई जा रही है. जो गंभीर विषय है. यह बातें हेल्दी इंडिया द्वारा भारत वर्ष में चलाये जा रहे नेचुरोपैथी अभियान से पता चला है. हेल्दी इंडिया द्वारा बिहार थाने में पुलिस कर्मियों के बीच नेचुरोपैथी का न केवल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है बल्कि लोगों को प्रशिक्षित भी किया गया.
इन लोगो के द्वारा पुलिसकर्मी सेना के जवान भारतीय जीवन एवं जीवन बीमा निगम सहित अन्य सेक्टरों के लोगों को पूरे देश में घूमकर जागरूक किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी चिकित्सा पद्धति में कोई भी खर्च नहीं है. इसे इंसान अपने ही हाथों से ठीक कर सकता है. बिहार थाना परिसर में पुलिसकर्मियों पुलिस पदाधिकारियों को इसका न केवल प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया. खाने पीने की शैली कार्यशैली और मॉर्निंग वॉक के बारे में भी जानकारियां दी गई. जिससे कि आदमी अपना स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है.
Comments are closed.