बिहार में जल्द होगी 5 हजार शिक्षकों की बहाली, नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी
सिटी पोस्ट लाइव : उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी चाहते हैं साथ ही शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार सरकार जल्द ही 5 हजार गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. गेस्ट टीचर की नियुक्ति की ये प्रक्रिया अगले साल के शुरूआत से आरंभ हो जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूलों में शिक्षकों को रखने के लिए भी लगभग सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. साथ ही इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी चल रही है, जैसे ही इसकी मंजूरी कैबिनेट से मिलती है कि गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.
गेस्ट टीचरों की नियुक्ति जिला स्तरीय आवेदन के
आधार पर ही होगी. बताते चलें इससे पहले भी बिहार के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन हाईस्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में सबसे ज्यादा गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की कमी है. जिसे लेकर सरकार अब पहल करने जा रही है.
गौरतलब है कि बिहार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में लगभग 25 हजार शिक्षकों की कमी है इसमें से अकेले हाईस्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की कमी है. वहीँ इससे पहले शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली का ऐलान किया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों का मामला लंबित होने की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया अटकी है. लेकिन तत्काल 5 हजार गेस्ट शिक्षकों के दम पर शिक्षा व्यवस्था ठीक करने की कोशिश होगी.
Comments are closed.