City Post Live
NEWS 24x7

किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट होगा इसबार सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट होगा इसबार सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण

सिटी पोस्ट लाइव : इसबार सोनपुर मेला लोगों के लिए बहुत कुछ ख़ास लेकर आ रहा है.. इसबार थियेटर की जगह लोगों के मनोरंजन के लिए सोनपुर मेले में अपने तरह के खास किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.  इस टूर्नामेंट में देश-दुनिया के बेहतरीन 16 लड़ाके भाग लेंगे. पूर्वी भारत के ग्रामीण इलाकों में इस तरह का कोई इवेंट पहली बार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 8 दिसंबर को आयोजित होगी. पहले से ही यह एक बहुप्रतीक्षित आयोजन हो चुका है. आयोजकों ने दर्शकों के साथ-साथ योद्धाओं के लिए भी इस टूर्नामेंट को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए विशेष तैयारी की है. सोनपुर मेला देश दुनिया में प्रसिद्द है. इस मेले में हर साल 30 लाख से अधिक लोग घुमने या फिर कारोबार करने आते हैं..आयोजकों के अनुसार  “कॉम्बैट स्पोर्ट्स सबसे रोमांचक, भावुक और उत्साही खेलों में से एक है. यह शहरी भारत में तेजी लोकप्रियता हासिल कर रहा है.  किकबॉक्सिंग और अन्य कॉम्बैट खेलों के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए  टायर-2, टायर-3 शहरों के साथ-साथ गांवों में एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार करने की तैयारी की जा रही है.

इस टूर्नामेंट में महान अंतरराष्ट्रीय एमएमए फाइटर्स जैसे कि ब्राजीली फाइटर पाउलो सिल्वा, अफगान फाइटर नजीबुल्लाह और नेपाली चैम्पियन दीवान के साथ-साथ प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी  भाग लेगें. कुशल व्यास और स्नेहा विश्वास राव भी भाग ले रहे हैं. स्नेहा कराटे में ब्लैक बेल्ट है और जापान में वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में उसने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह चैम्पियनशिप में प्रदर्शित होने वाली 8 इवेंट्स में से एक यानी महिलाओं की फाइट कैटेगरी में अपना कौशल दिखाएगी. कुल 8 फाइट्स होंगी. प्रत्येक फाइट्स में 3-3मिनट के 3 राउंड होंगे.

यह कार्यक्रम एक शो-स्टॉपर मैच के साथ खत्म होगा जिसमें ब्राजील के एमएमए योद्धा पाउलो सिल्वा नेपाल से अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियन दीवान श्रेष्ठ से मुकाबला करेंगे. पाउलो एक ब्राजीलियाई जू-जित्सू ब्लैक बेल्ट धारक है और 22 जीत और 14 हार का पेशेवर एमएमए रिकॉर्ड रखते हैं. दीवान भी कराते ब्लैक बेल्ट हैं.जाहिर है इसबार सोनपुर मेला इस आयोजन की वजह से युवा वर्ग को सबसे ज्यादा आकर्षित करने में सफल होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.