City Post Live
NEWS 24x7

बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड

सिटी पोस्ट लाइव ; अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी से रणजी ट्रॉफी में तहलका मचाने वाले बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने बिशन सिंह बेदी के 44 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में कुल 68 विकेट लिए, जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.साल 1974-45 में बिशन सिंह बेदी ने 64 विकेट लिए थे. 44 सालों तक ये रिकॉर्ड कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया. लेकिन आशुतोष की कहर बरपाती फिरकी ने विरोधी बल्लेबाजों को  चित कर दिया .अब ये गजब का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है.

बिहार रणजी टीम ने इस सीजन में 8 में से कुल 6 मैच जीते हैं, जिसमें से 5 मैचों में आशुतोष अमन मैन ऑफ द मैच रहे हैं.मणिपुर के खिलाफ पटना में खेले गए मुकाबले में आशुतोष ने कुल 11 विकेट लिए. ये रोमांचक मैच बिहार ने 3 विकेट से जीता.गया के डेल्हा के रहने वाले आशुतोष सेना में नौकरी से पहले क्लबों के लिए क्रिकेट खेलते थे. सेना में तैनाती के दौरान हुए आशुतोष ने सर्विसेज की ओर से चार वन डे मैचों में भाग लिया और जब बिहार में 18 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी हुई तो अपने राज्य के लिए खेलने का निर्णय लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.