बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों का झगड़ा सड़क पर आ गया, पढ़िए इननसाइड स्टोरी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार दो सबसे बड़े सियासी परिवारों में रिश्ते इतने तल्ख हो गये हैं कि झगड़ा सड़क पर आ गया है। दोनों परिवारों की सियासत में साख ऐसी रही है कि न तो इन दोनों परिवारों ने इसकी कल्पना की होगी और न हीं बिहार और देश ने। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार में आर-पार वाली स्थिति है। मामला कोर्ट और थाने तक पहुंच गया है। हम आपको इस झगड़े की इनसाइड स्टोरी बताने जा रहे हैं। बहुत कुछ आपने सुना है, देखा है और समझा है लेकिन जिसे आपने नहीं देखा सुना और समझा हैं हम वो आपको बताने जा रहे हैं।
फ्लैसबैक के साथ कहानी की शुरूआत करते हैं। बेहद धूमधाम से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री सह आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बिटिया लालू परिवार में बहु बनकर आयी थी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या से बेहद धूमधाम से हुई। शादी के दौरान और शादी के बाद ऐसा लगा जैसे लंबे वक्त के बाद खुशियों ने लालू के घर का रूख किया हो। चारा घोटाला मामले में जेल में बंद थे लालू, उम्मीद नहीं थी कि बेटे की शादी में पहुंचेंगे लेकिन जमानत मिली और बेटे की शादी में लालू ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शादी के बाद लालू समधी चंद्रिका राय के घर मछली भात खाने गये। इलाज के लिए लालू को मुंबई के अस्पताल में जाना पड़ा तो सेवा के लिए बेटे तेजप्रताप और बहु ऐश्वर्या भी थोड़े दिन साथ रहे। कंफर्म तो नहीं है लेकिन लालू ने शायद ऐश्वर्या को खुद के लिए लकी बताया था। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की कई तस्वीरें आयी जिससे यह लगा कि दोनों बहुत खुश हैं। लेकिन शादी के तकरीबन 10 महीने बाद हीं रिश्तों की कड़वाहट इस हद तक सामने आ गयी कि तेजप्रताप पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गये। मामला कोर्ट में हैं लेकिन ऐश्वर्या के आरोपों ने लालू परिवार की फजीहत कर दी है।
ऐश्वर्या कल सामने आयी तों लालू परिवार के खिलाफ कई आरोपों के साथ सामने आयी। मामला थाने और बाद में डीजीपी तक पहुंचा। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि सास राबड़ी देवी ने किचेन में ताला बंद कर दिया। मीसा भारती ने धक्का दिया और वो नहीं चाहती की सबकुछ ठीक हो। इन आरोपों के बाद यह साफ हो गया है कि झगड़ा सड़क पर आ गया है। दरअसल कल के झगड़े के बाद कुछ बयान सामने आये हैं उससे भी इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी पता चलती है। स्टोरी यह है कि तेजप्रताप यादव ने जब पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की तो लालू परिवार को यकीन था खासकर मां राबड़ी देवी को कि यह झगड़ा सुलझ जाएगा।
ऐसा गुस्सा तेजप्रताप यादव के व्यक्तित्व का हिस्सा है इसलिए उनको मना लिया जाएगा। लालू परिवार ने यही कहकर चंद्रिका राय के परिवार को समझाया भी कि स्थिति सामान्य है और सबकुछ ठीक हो जाएगा। ऐश्वर्या राबड़ी आवास में हीं रह रही थी और रणनीति यह थी कि तेजप्रताप के गुस्से के शांत होने या मान जाने तक इंतजार किया जाए। कोशिशें होती रही लेकिन जब ऐश्वर्या और उनके परिवार को हालात ठीक होते नहीं दिखे और तेजप्रताप यादव 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ससुर चंद्रिका राय को बहरूपिया बताने लगे और उन्हें वोट न देनें की अपील करने लगे तो साफ हो गया कि तेजप्रताप मानेंगे नहीं। बाद में ऐश्वर्या राय ने भी पति तेजप्रताप यादव पर कई आरोप लगाये।
चंद्रिका राय के परिवार ने यह रणनीति बनायी कि ऐश्वर्या राबड़ी आवास में हीं रहकर इंसाफ की लड़ाई लड़े लेकिन तेजप्रताप यादव को यह नागवार गुजरता रहा है कि ऐश्वर्या उनके घर में रह रही है। मां राबड़ी के दुलारे लाडले बेटे तेजप्रताप यादव ने कई बार मां राबड़ी से इस बारे में बातचीत की। तेजप्रताप मां राबड़ी देवी को जहर खाने की धमकी भी देते रहे हैं यह आरोप खुद चंद्रिका राय ने कल मीडिया से बातचीत में लगाया। हांलाकि ऐश्वर्या राय ने लालू फैमिली पर जो आरोप लगाये हैं उन आरोपों की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन सूत्र जो जानकारी दे रहे हैं उसके मुताबिक चाहे पुत्रमोह का मामला हो या फिर दूसरी वजह हो राबड़ी देवी भी नहीं चाहती कि ऐश्वर्या उनके घर में रहे।
लालू फैमिली को यह मंजूर नहीं है कि ऐश्वर्या जिस घर में रहे उसी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाये। विवाद इन चीजों को लेकर बढ़ता रहा है और कल झगड़ा सड़क पर था। किसके आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले वक्त में शायद पता चल जाएगा लेकिन यह बिल्कुल साफ है कि इस झगड़े ने दोने परिवार को बहुत नुकसान पहुंचाना है, इतना नुकसान जिसकी भरपाई शायद आसान नहीं होगी।
Comments are closed.