City Post Live
NEWS 24x7

एक और टाॅपर की तलाश में पुलिस, सनी लियोनी के पीएचईडी टाॅपर होने के राज से उठेगा पर्दा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 एक और टाॅपर की तलाश में पुलिस, सनी लियोनी के पीएचईडी टाॅपर होने के राज से उठेगा पर्दा

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के कुछ वर्षों में टाॅपरों की खुशियां तुरंत काफूर हो गयी हैं। टाॅप होने का जश्न तुरंत फीका पड़ जाता रहा है क्योंकि उनकी सफलता सवालों के घेरे में आती रही है और फिर इन टाॅपरों को जेल भी जाना पड़ा है। फेहरिस्त बड़ी लंबी है, जेहन में गणेश को याद रखिए जो गाना बहुत अच्छा गाता था बिहार बोर्ड की परीक्षा में टाॅप किया, सवाल उठे और फिर जेल जाना पड़ा। अब बिहार में एक और टाॅपर की सफलता पर सवाल उठ रहे हैं। नाम हैं सनी लियोनी जिन्होंने पीएचईडी में टाॅप किया है। अब पुलिस उन्हें ढूंढ रही है ताकि उनके टाॅप होने के राज से पर्दा उठाया जा सके। दरअसल अब पटना पुलिस उस सनी लियोनी को खोजेगी, जिसने बिहार के पीएचईडी डिपार्टमेंट के इस एग्जाम में टॉप किया है.दरअसल, डिपार्टमेंट के सचिव जितेंद्र कुमार के निर्देश पर अवर सचिव इंदुभूषण ने पटना के शास्त्री नगर थाना में गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज करा दिया है.

पीएचईडी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकरण से बिहार की छवि को नुकसान हुआ है. साथ ही सरकारी काम में बाधा डाली गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इस मामले में पटना पुलिस को ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा गया हैसिटी एसपी ईस्ट राजेंद्र कुमार भील के पास ही सिटी एसपी सेंट्रल का चार्ज है. शास्त्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज किए जाने की इन्होंने पुष्टि की है. आईपीसी की अलगकृअलग धाराओं के साथ ही बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.