City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में हो गया है सीटों का बंटवारा, कांग्रेस के लिए RJD ने छोड़ दिया है 8 सीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन में हो गया है सीटों का बटवारा, कांग्रेस के लिए RJD ने छोड़ दिया है 8 सीट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महागठबंधन के अन्दर सीटों का बंटवारा हो चुका है. महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी के अनुसार महागठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर बाकी दलों के बीच सीटों का बटवारा हो चूका है. मुकेश सहनी के अनुसार उनकी VIP PARTY 3, उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा बिहार में 5 और झारखण्ड में 01 सीट पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 02 सीट पर और BSP 02 सीटों पर और बाम दल 02 सीट पर चुनाव लडेगी. RJD कम से कम 17 सीटों पर चुनाव लडेगी. जाहिर है CONGRESS पार्टी के लिए महागठबंधन में 8 से ज्यादा सीट नहीं बचा है.

आज RJD के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने शिवहर में एक सम्मेलन में ये कहकर कि RJD 20 से 22 सीटों पर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, साफ़ संकेत दे दिया है कि कांग्रेस के लिए महागठबंधन में 7 से ज्यादा सीट नहीं है. रामचंद्र पूर्वे का कहना है कि आरजेडी का प्रदेश में व्यापक जनाधार है और वह इतना डिजर्व करती है. सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार RJD 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गया है फिर भी कांग्रेस के लिए 9 से ज्यादा सीट का स्कोप नहीं बन पा रहा है.लेकिन सूत्रों के अनुसार कांग्रेस 10 से कम सीट पर समझौता करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि सम्मानजनक समझौता नहीं होने पर तीन राज्यों के चुनाव में सफलता मिलने से जो ग्राफ राहुल गांधी का ग्राफ बढ़ा है, वह नीचे गिर जाएगा.

सबसे ख़ास बात ये है कि शरद यादव की पार्टी को अलग से कोई सीट नहीं मिली है. रालोसपा के 5 में से एक सीट पर वो चुनाव लड़ सकते हैं या फिर RJD के सिम्बल पर मधेपुरा से चुनाव लड़ सकते हैं.सूत्रों के अनुसार RJD शरद यादव को उनकी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं देगी. अगर शरद यादव उपेन्द्र कुशवाहा की  पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो रालोसपा की एक सीट कम हो सकती है.शरद यादव RJD के सिम्बल पर चुनाव लड़ सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.