‘मांझी’ की पार्टी बोली सब छितराएल चल रहे हैं, भाव नहीं दे रहे तेजस्वी, महागठबंधन संभाले कांग्रेस’
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी यादव के रवैये पर नाराजगी जतायी है और किसी नये गठबंधन के संकेत दिये हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दल बिखरे हुए हैं सब अलग अलग चल रहे हैं ऐसे कोई गठबंधन नहीं चलता, कांग्रेस को महागठबंधन का नेतृत्व अपने हाथ में लेना चाहिए। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले से काॅर्डिनेशन कमिटी की मांग करते रहे हैं। सबलोगों को बैठकर बातचीत करनी चाहिए। वाम दल, उपेन्द्र कुशवाहा अलग अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। ऐसे गठबंधन नहीं चलता है।
तेजस्वी यादव भाव नहीं दे रहे हैं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि जिसको जहां जाना है वहां जाए, क्या ऐसे दोस्ती होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी जेल में बंद है। सहयोगियों को आरजेडी सम्मान नहीं दे रही है ऐसे में कांग्रेस को महागठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी किसी नये गठबंधन की संभावनाओं की तलाश कर रही है जहां सहयोगियों को और हमें सम्मान मिले, यह गठबंधन तेजस्वी के बिना भी हो सकता है। जाहिर है आरजेडी के रवैये से नाराज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अब अलग राह तलाश कर रही है विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के बिखराव का यह स्पष्ट संकेत है।
Comments are closed.