City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी-तेजस्वी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- जल्द बीजेपी से अलग होगी उनकी राह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राबड़ी-तेजस्वी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- जल्द बीजेपी से अलग होगी उनकी राह

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव का शंखनाद अगले एक दो दिनों में कभी भी हो सकती है.लेकिन कौन पार्टी कहाँ से चुनाव लडेगी और कौन उम्मीदवार होगा अभीतक कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. बड़े बड़े स्टार टिकेट के जुगाड़ में दर दर भटक रहे हैं.आज गुरुवार को बीजेपी से नाराज चल रहे पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से अलग होने के साफ़ संकेत देते हुए कहा कि वे जल्द बीजेपी से अलग होगें. सांसद ने कहा कि जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेने का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव में यह दिख गया है कि बीजेपी स्कूटर पार्टी है. शत्रु ने कहा कि  जो ज़ुल्म सितम उनके  साथ किया जा रहा है, सबको पता है.शत्रु ने एनडीए की रैली को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि हुंकार रैली का रकार्ड भी नहीं टूट पाया जिसे अकेले बीजेपी ने किया था .उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि जो रैली हुई है वह दूसरी पार्टियों की  रैलियों से भी छोटी थी.शत्रु ने कहा- मैं होता तो चार चांद नही तो कम से कम तस्वीरे कुछ और होती. यह विपक्षी भी अपने होते है किसी ना किसी के रिश्तेदार ही है.  उन्होंने जाते जाते कहा कि अभी बहुत गुत्थी बाकी है.

बीजेपी सांसद ने आज भी दुहराया कि पार्टी चाहे जो भी हो वो चुनाव पटना साहिब से ही लड़ेगें.उन्होंने कहा कि पटना साहिब उनकी पहली और आखिरी च्वाइस है. आखरी क्षण तक मेरा यही फैसला रहेगा. वक्त आने पर सही फैसला बताएंगे. उन्होंने राफेल मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को. यह बहुत शर्म और दुख की बात है कि रक्षा मंत्रलय से फाइल चोरी हो गई.  सुप्रीम कोर्ट में जब मामला पुनः गया तो यह अलीबाबा की कहावत कह रहे है कि दस्तावेज गायब हो गए हम इस का निंदा करते है.

‘बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 40 सीटों की बात करते हैं. उसमें कही मेरा भी तो सीट नहीं गिन रहे हैं. केवल वह अपने कार्यकर्ताओं के मोराल हाई करने के लिए यह कहते हैं कि 40 सीट इन्हें मिलेगी.’उन्होंने कहा कि हमने नहीं बल्कि हमारे साथियों ने ही अलग अलग नेता बोल रहे हैं. इतने आतंकी मारे गए. अब तो शहीद के परिजन भी सबूत मांग रहे हैं. सरकार को तस्वीर जारी कर देनी चाहिए .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.