City Post Live
NEWS 24x7

Exclusive : शरद यादव ने कहा हर हाल में मधेपुरा सीट से वे होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 Exclusive : शरद यादव ने कहा हर हाल में मधेपुरा सीट से वे होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार 

सिटी पोस्ट लाइव  : अभी महागठबंधन के स्वरूप और सीट शेयरिंग पर पूरी तरह से धूंध बरकरार है। ऐसे में खबरों के माध्यम से यह बात हवा में फैल रही थी कि बिहार के सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीट मधेपुरा से पप्पू यादव उम्मीदवार होंगे। सुपौल की वर्तमान कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस को एक बयान में कहा कि उनके पति पप्पू यादव अभी मधेपुरा के वर्तमान सांसद हैं। उस क्षेत्र की जनता उनको चाहती है। यानि पप्पू यादव मधेपुरा से ही लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। रंजीत रंजन ने यह भी कहा कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव में शरद यादव को पटखनी दे चुके हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि शरद यादव मधेपुरा से अपनी उम्मीदवारी की आस को खत्म कर लें। यानि शरद यादव के लिए एक ही रास्ता बचता है कि वे लोकसभा की जगह राज्यसभा के लिए अपनी कोशिश जारी रखें। एक बयान में पप्पू यादव ने भी यह इशारा किया है कि कोसी की जनता उन्हें बेहद चाहती है। वे जनता के कहने से चुनाव लड़ेंगे। जनता जहां से कहेगी,वे वहीं से अपनी दावेदारी ठोकेंगे। यानि उनका इशारा भी मधेपुरा लोकसभा सीट की ओर ही था।

बिहार में आज कांग्रेस की महा रैली हो रही हुई। इस रैली में कांग्रेस अपनी ताकत और जनाधार का प्रदर्शन कर चुकी है। इस रैली में काफी भीड़ भी जुटी। यह भीड़ निश्चित तौर पर राहुल बाबा को गदगद करने वाली थी। गौरतलब है कि जमा भीड़ इस बात की तकसीद कर रही थी कि कांग्रेस की यह रैली सफल साबित हुई है। अब राहुल गांधी दिल्ली पहुंचकर अपने परिवार के साथ मिलकर यह माथापच्ची करेंगे कि बिहार में चुनाव कैसे लड़ा जाए? वैसे राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि अगर राजद छोटे भाई की भूमिका निभाये, तो कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा जरूर बनेगी। लेकिन अगर रार हुआ, तो कांग्रेस अकेले भी चुनावी समर में कूद सकती है। फिलवक्त इस विषय पर हम अधिक बात नहीं करेंगे।

हमारी इस खबर का मजमून है कि मधेपुरा से उम्मीदवार कौन होंगे ? हम यह बता दें कि आज हमारी एक्सक्लूसिव बातचीत शरद यादव से हुई है। उन्होंने साफ लहजे में कहा है कि वे अपनी पार्टी और अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मधेपुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वे राज्यसभा नहीं जाएंगे ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनसे मिलकर और उनका आशीर्वाद लेकर गए हैं। मधेपुरा सीट को लेकर राहुल गांधी ने भी शरद यादव को हरी झंडी दे रखी है। हमारी इस अहम जानकारी के बाद राजनीतिक समीक्षकों में निसन्देह उबाल आएगा और आगे तरह-तरह की समीक्षाओं से हमें रूबरू होना होगा। अब लाख टके की बात यह है कि जब शरद यादव मधेपुरा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे,तो फिर पप्पू यादव कहाँ जाएंगे?

पुर्णिया की सीट कांग्रेस की तरफ से भाजपा छोड़ चुके उदय सिंह के लिए सुरक्षित है। ऐसे में सिर्फ एक सीट खगड़िया की बच रही है ।क्या पप्पू यादव अपनी भद पिटवाने के लिए खगड़िया सीट से उम्मीदवार होंगे? कहीं ऐसा तो नहीं कि पप्पू यादव अपनी पार्टी जाप से ही मधेपुरा लोकसभा से अपनी दावेदारी ठोंक दें। वैसे पप्पू यादव कहाँ से चुनाव लड़ेंगे, यह एक सवाल बन गया है। हाँ ! शरद यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव मधेपुरा सीट से लड़ने जा रहे हैं। उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भीतर-भीतर प्रचार भी शुरू कर दिया है। इसमें कोई शक-शुब्बा और लाग-लपेट नहीं है की आगे हमें बहुतों राजनीतिक उठा-पटक देखने को मिलेंगे।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.