अब सुपर 30 के आनंद कुमार जैसा नहीं बनना और दिखना चाहते हैं ऋतिक रोशन
‘सुपर 30’ के आनंद कुमार से फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन का मोहभंग, फिल्म में नहीं बनेगें आनंद
सिटी पोस्ट लाइव: सुपर 30 के सुपर गणितज्ञ आनद कुमार के फैन रहे फिल्म अभिनेता ऋतिक रौशन अब आनंद कुमार की तरह दिखना नहीं चाहते. अब वो फिल्म में भी आनंद कुमार बनने को तैयार नहीं हैं. हाल के दिनों में जिस तरह से आनंद विवादों में आये हैं, उसके बाद ऋतिक रौशन ने आनंद के बायोपिक पर बन रही फिल्म सुपर 30 में आनंद का किरदार निभाने से मना कर दिया है. यह फिल्म बनेगी जरुर लेकिन इसकी कहानी अब सुपर 30 के आनंद के बायोपिक पर आधारित नहीं होगी. अब यह एक काल्पनिक स्टोरी के रूप में बनेगी. यानी सिनेमा घरों में जब यह प्रदर्शित होगी तो परदे पर लिखा होगा इस फिल्म का सुपर 30 के आनंद से कोई लेनादेना नहीं है या फिर ये लिखा होगा कि यह काल्पनिक स्टोरी पर आधारित फिल्म है.
दरअसल,अभी हाल के दिनों में विवाद में आनंद कुमार के आ जाने के बाद बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और उनके फिल्म मेकर्स ने यह फैसला लिया है. एक अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार अब यह फिल्म अब आनंद कुमार के बायोपिक को नहीं दिखाएगी और न ही ऋतिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म को अब बायोपिक नहीं बल्कि काल्पनिक स्टोरी के तौर पर ही सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.
गौरतलब है कि सुपर 30 के आनंद कुमार की पहचान एक ऐसे गणितज्ञ के रूप में होती है जो वंचित छात्रों को तैयार कर आईआईटी में दाखिला दिलाते हैं. लेकिन हाल ही में आनंद कुमार के दावों को लेकर उठे सवालों के बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म में बदलाव का फैसला लिया है. दरअसल, फिल्म के निर्माता-निर्देशक इस फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं. ‘सुपर 30’ की कहानी एक गणितज्ञ की जिंदगी के आसपास जरुर घूमेगी, जिसका कोचिंग संस्थान सफल हो जाता है, लेकिन इसे स्पष्ट रूप से बायोपिक नहीं कहा जाएगा.
गौरतलब है कि आनंद कुमार ने दावा किया था कि इस साल उनके संस्थान से 30 में से 26 छात्र सफल हुए हैं. लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ कि यह दावा झूठ है. कई ऐसे रिपोर्ट आये जिसमें दावा किया गया कि आनंद कुमार फर्जी आंकड़ा पेश कर रहे हैं. जिन छात्रों को वो अपना बता रहे हैं, वो उनके छात्र हैं ही नहीं. आनंद से छात्रों के नाम की सूची भी मांगी गई जिसे आजतक आनद कुमार ने नहीं दिया है. इस तरह के विवाद में आने से पहले ऋतिक रौशन आनंद कुमार के सफल छात्रों के साथ डिनर पार्टी करनेवाले थे.लेकिन विवाद में आने के बाद उन्होंने बाद में मना कर दिया था.खबर ये है कि आनद कुमार अपना पक्ष रखने के लिए पिछले चार दिनों से मुंबई में हैं. उन्होंने ऋतिक रौशन से मुलाकात कर सफाई भी दी .लेकिन ऋतिक रौशन ने अपना फैसला नहीं बदला. अब फिल्म सुपर 30 से आनंद कुमार के सारे रेफरेंस को हटाने की भी तैयारी शुरू हो गई है.
सबसे ख़ास बात कि ‘सुपर 30’ में पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे ऋतिक अपने किरदार की बारीकियों के समझने के लिए काफी मेहनत की थी. ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होनी है. जाहिर है फिल्म लगभग बनकर तैयार है और फिर भी उसमे महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है क्योंकि आनंद कुमार विवादों से घिर गए हैं. जाहिर है ऋतिक रौशन के इस फैसले से आनंद कुमार को तगड़ा झटका लगा है. फिल्म बनने से जितना उनका नाम नहीं होता उससे ज्यादा बदनामी उनके ऊपर बननेवाली इस फिल्म के काल्पनिक बनने से होगी.
Comments are closed.