City Post Live
NEWS 24x7

लालू की बेटी मिसा भारती के बयान का अर्थ निकालने के चक्कर में हो गया बड़ा अनर्थ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू की बेटी मिसा भारती के बयान का अर्थ निकालने के चक्कर में हो गया बड़ा अनर्थ

सिटी पोस्ट लाइव(सोमनाथ)  : लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती की थोड़ी देर के लिए जुबान क्या फिसल गई, विरोधियों ने बात का बतंगड़ बना दिया. दरअसल मिसा की जुबान भी नहीं फिसली बल्कि उनके बयान का अर्थ निकालने के चक्कर में मीडिया ने बड़ा अनर्थ कर दिया. दो भाइयों के बीच के मनमुटाव होने के लोकोक्ति को उनका एक विवादित बयान  बना दिया गया. उनके बयान को लेकर बिहार की सियासत एकबार फिर से गरमा गई है.

दरअसल, मिसा भारती पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चल रहे आपसी खिंचान को सुलझाने की कोशिश कर  रही थीं. वो उन्हें ये समझाने की कोशिश कर रही थीं कि घर में जब दो भाइयों के बीच  भी मनमुटाव और खींचतान चलती रहती है तो पार्टी में मनमुटाव -विवाद कौन सी बड़ी बात है. उनके दो भाइयों के बीच के खींचतान और  मनमुटाव की लोकोक्ति को मीडिया ने एक  बयान के रूप में पेश कर दिया. इसे  मीडिया ने उनके दो भाइयों के बीच के खटपट से जोड़कर एक मसालेदार खबर बना दी. फिर क्या था ये खबर सुर्खियाँ बन गई.

जब मिसा भारती को पता चला कि अर्थ का अनर्थ निकाल दिया गया है तो सामने आकर सफाई भी दी. लेकिन सबको चटपटा न्यूज़ चाहिए, सफाई में भला किसको रूचि है. मीडिया और राजनीतिक विरोधियों ने मिलकर खबर को तान दिया. पटना से लेकर दिल्ली तक के खबरिया चैनलों में यह खबर चलने लगी कि अपने दोनों भाइयों के बीच सियासत की चल रही जंग पर खुद मिसा भारती ने मुहर लगा दी है. बेचारी मिसा परेशान हैं. भाई तेजस्वी परेशान हैं क्योंकि वो जहाँ जा रहे हैं मिसा के इसी बयान का हवाला देकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं.

मीसा भारती के इस बयान पर  बिहार की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आरजेडी और लालू परिवार में टूट की बात पर मीसा के बयान को लेकर चुटकी ले ली . मंगल पाण्डेय ने कहा कि मीसा के बयान से यह साफ हो गया है कि पार्टी और परिवार दोनो में हीं तेंजप्रताप को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. पार्टी की ओर से तंजप्रताप को राजनीति में फेल करार दे दिया गया है. उन्होने कहा कि तेजप्रताप के साथ साजिश हो रही है. यह सही नहीं है. मीसा के बयान से यह साबित हो जाता है परिवार में काफि नराजगी है. ऐसा लगता है लालू यादव से ज्यादा चिंता मंगल पाण्डेय को तेजप्रताप यादव को लेकर है.  गौरतलब है कि तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच की खींचतान की खबर काफी पुरानी है, इससे इंकार तो नहीं किया जा सकता लेकिन किसी के वक्तव्य को उसका बयान बना देना मीडिया की पुरानी आदत रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.