City Post Live
NEWS 24x7

मांझी का ऐलान, 25 तक कोआर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो माइनस RJD बनेगा गठबंधन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर महागठबंधन में घमशान अपनी चरम पर है.महागठबंधन के प्रमुख घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को महागठबंधन के अलावा दूसरा गठबंधन तैयार करने का ऐलान कर दिया है. मांझी ने ऐलान करते हुए कहा कि 25 जून तक अगर आरजेडी कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात पर सहमत नहीं होती है तो बिना आरजेडी के ही एक अलग गठबंधन तैयार होगा.

जीतन राम मांझी का कहना है कि 2019 से ही कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे हैं. गठबंधन के अंदर 5 दलों में चार दल सहमत हैं जबकि इकलौता आरजेडी इस पर कोई बात करना नहीं चाहता. मांझी ने कहा हमारी पार्टी के अलावा उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी साथ है. इस नए गठबंधन में कांग्रेस को भी लेने की बात होगी. पांच दलों में आरजेडी के जाने से जो नुकसान होगा उसे भरपाई करने के लिए सीपीआई से बात हो चुकी है और वह साथ आने को तैयार है.

मांझी ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर चुनाव में अंतिम दिनों में सीटों का फैसला होता है जिसके कारण उम्मीदवार ठीक से तैयारी नहीं कर पाते. इसलिए पहले से सब कुछ तैयार कर लेना जरूरी है.  हालांकि जीतन राम मांझी ने साथ में यह भी कहा अगर आरजेडी बात मान लेती है तो फिर कोई दिक्कत नहीं.लेकिन आरजेडी ने फिर से मांझी को उनके बेटे को एमएलसी बनाने की बात याद दिलाई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए कहा की अगर आपस मे कोआर्डिनेशन नहीं होता तो फिर जीतन राम मांझी के पुत्र को आरजेडी अपने कोटे से एमएलसी कैसे बनाती. मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि बिना आरजेडी के कोई गठबंधन तैयार करने ककी बात सिर्फ सपना है. अगर ऐसी बात कोई सोचता है तो गठबंधन को नुकसान पहुंचा कर एनडीए को फायदा पहुंचाना चाहता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.