City Post Live
NEWS 24x7

पासवान फैमिली को हराना मकसद है LJP सांसद रामा सिंह का, नरेन्द्र सिंह का मिला साथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पासवान फैमिली को हराना मकसद है LJP सांसद रामा सिंह का, नरेन्द्र सिंह का मिला साथ

सिटी पोस्ट लाइव : LJP के बाहुबली सांसद रामा सिंह का अपनी पार्टी से मोहभंग हो चूका है. उन्होंने  आज सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में कहा कि अब पासवान ने राज्य सभा के जरिये संसद जाने का फैसला लेकर ये साबित कर दिया है कि उनकी राजनीति अब खत्म हो चुकी है. वो चुनाव लड़कर जीतंने का साहस नहीं रखते. अजब पार्टी सुप्रीमो ही राजनीति से संन्यास ले ले तो वैसी पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं है. रामा सिंह ने आज साफ़ कर दिया कि वो LJP के टिकेट पर चुनाव नहीं लड़ेगें.

रामा सिंह शिवहर लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन के टिकेट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि अभीतक उन्होंने ये पता नहीं खोला है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव से उन्हें हरी झंडी मिली है या नहीं. लेकिन अभी से लल्लू यादव और तेजस्वी यादव की जिस तरह से तारीफ़ कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि उनका RJD में जाना तय हो चूका है.रामा सिंह का कहना है कि चुनाव कहीं से लादेन उनका मकसद रामविलास पासवान और उनके कुनबे को हराना होगा.

रामा सिंह वैशाली से सांसद हैं. हाजीपुर में खुद अपने दम पर पासवान की पार्टी को हरा देने का दावा कर रहे हैं. उनके बेटे तेजस्वी यादव को हारने के लिए वो JDU के नेता नरेन्द्र सिंह की मदद लेने की कोशिश में जुटे हैं.दरअसल, पासवान और नरेन्द्र सिंह के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं. इसका फायदा उठाकर रामा सिंह पासवान के बेटे चिराग पासवान को हारने के लिए नरेन्द्र सिंह की मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं.आज रामा सिंह के राजीव नगर आवास पर हुई बैठक में नरेन्द्र सिंह भी शामिल हुए. हालांकि इसे एक गैर- राजनीतिक बैठक बताया गया .लेकिन मकसद तो साफ़ है किसी तरह से चिराग पासवान को हराना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.