रात के अंधेरे में ट्रक वालों से पैसे वसूलती है बिहार की पुलिस, ना शर्म ना कार्रवाई का डर
सिटी पोस्ट लाइवः कई बार जब अपराधियों का मनोबल जब इतना बढ़ जाता है कि वे लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं तब यह सवाल बड़ा आम हो जाता है कि आखिर पुलिस अपराधियों पर नकेल क्यों नहीं कस पाती। दरअसल भले हीं पूरा महकमा ऐसा न हो लेकिन महकमे के कुछ लोगों की शर्मनाक हरकतों से पूरे महकमे की बदनामी जरूर होती है। रात के अंधेरे में जब वर्दी वाले शहर की सड़कों पर दिखते हैं तो यह भरोसा होता है कि पुलिस वाकई हमारी सुरक्षा के लिए है और जब इन्ही वर्दी वालों की तस्वीर रात के अंधेरे में अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो जाती है तो फिर भरोसा सवाल बन जाता है। सवाल यह कि क्या वाकई पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है या फिर पेट्रोलिंग के नाम पर अपनी जेबें भरती है।
तस्वीर भागलपुर की है। जहां भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना की पुलिस रात के अंधेरे में ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रही है। इस वसूली की वजह से जाम भी लग जाता है। इन पुलिस वालों में कार्रवाई का डर भी नहीं है। पिछले सप्ताह चोरों के द्वारा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में हीं एटीएम काटकर 20 लाख रूपये से अधिक चुरा लिये गये थे। घटना के बाद एसएसपी ने गश्ती में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। इस कार्रवाई के बावजूद एक बार फिर पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लगे हैं और तस्वीरें उनकी हरकतों की गवाही दे रही है।
Comments are closed.