City Post Live
NEWS 24x7

दिवाली के दिन ये 5 टोटके कर आप बदल सकते हैं अपना जीवन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :अगर कड़ी मेहनत के वावजूद आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो आज का दिन आपके लिए बेहद ख़ास है.आज दिवाली की रात कई तरह के टोटके आजमा कर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं.कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी जीवन में सुख-शांति का अगर अभाव है और आर्थिक तंगी बनी रहती है तो कुछ छोटे-छोटे उपाय या टोटके (Totke)करने से आपको परेशानियों से निजात मिल सकती है. इस दिवाली इन्हें एक बार आप आजमा कर देख सकते हैं. दिवाली महापर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इस दिन अगर कोई जीवन में खुशहाली हासिल करने के टोटके करने से चूक जाए तो वह दिवाली के दिन भी इन टोटकों को आजमा सकता है. ये छोटे-छोटे उपाय करने में आसान हैं और यह जीवन की दिशा को बदल सकते हैं.

दिवाली के दिन घर के ईशान कोण में चांदी, तांबा या स्टील के बर्तन में पानी भरकर रखें. इसके साथ ही घर की तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में होना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि तिजोरी में रखें रुपयों या जेवरातों को लाल या फिर पीले कपड़े में लपेटा होना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इस तरह का टोटका करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और जीवन में धन संबंधी दिक्कते खत्म हो जाती हैं.

घरों में आमतौर पर आर्थिक परेशानियों की वजह से विवाद होते हैं, लेकिन कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां आर्थिक तंगी तो नहीं होती लेकिन जीवन में सुख शांति का अभाव होता है.परिवार के लोगों के बीच काफी कलह रहता है. ऐसा होने पर दिवाली के दिन घर में सिर्फ मिट्टी से बने दीयों का ही दीपक जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दीपों की संख्या 11, 21 या फिर 31 हो.इन दीयो में घी और लाल रंग की बाती का ही इस्तेमाल होना चाहिए. ऐसा करने से धीरे-धीरे घर के कलह में कमी आने लगती है.अगर आप लंबे वक्त से इस बात से परेशान हैं कि आपके होते हुए काम भी अटक जाते हैं या फिर खराब हो जाते हैं तो दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में ही करें. पूजा करते वक्त लाल या पीले रंग का वस्त्र धारण करें. इस टोटके से बिगड़ते कार्य बनने की मान्यता है.

अगर आप चाहते हैं कि घर में हमेशा सुख शांति बनी रहे तो इसके लिए दिवाली के दिन एक नई झाड़ू को खरीदें. इसके बाद उस झाड़ू से पूरे घर की सफाई कर दें. जब झाड़ू का काम खत्म हो जाए तो उसे घर की ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी की नजर न पड़े. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और घर में सुख-शांति का वास हो जाता है. दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है. ऐसे में इस दिन पीपल के पेड़ को जल ज़रूर चढ़ाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में मौजूद शनिदोष और कालसर्प दोष निष्प्रभावी हो जाता है. इससे जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाती है. जीवन सुखमय होकर धन-धान्य से परिपूर्ण होने लगता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.