कल है मकर संक्रांति, जानें क्या करें क्या नहीं.
मकर संक्रांति के दिन स्नान नहीं करने पर आती है दरिद्रता, जानिये क्या करना है आपके लिए जरुरी.
सिटी पोस्ट लाइव : कल सूर्य का धनु राशि से मकर में प्रवेश होगा.कल मकर संक्रांति मनाया जाएगा.14 जनवरी की रात में सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रहा है, इसलिए अगले दिन 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.अगर दिन में सूर्य का संक्रमण हो तो दिन में ही मकर संक्रांति मनाई जाती है. अगर रात्रि में संक्रमण हो तो उसके अगले दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
विदिशा के आचार्य लखन प्रसाद शास्त्री के अनुसार , संक्रमण काल के 16 दंड बाद तक पुण्य काल माना जाता है. इसलिए इस वर्ष 15 जनवरी को पुण्य काल मानकर मकर संक्रांति मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति में दान करने का विशेष महत्व है. इस बार मकर संक्रांति पर कुछ ऐसा ही योग बन रहा है जिसको ध्यान में रखना बेहद जरुरी है.आज स्नान करना, दान पुन्य करना और पूजा पाठ करना बेहद जरुरी है.जो लोग ये काम मकर संक्रांति के दिन नहीं करेगें उन्हें जीवन भर दरिद्रता का सामना करना पड़ेगा.
आचार्य लखन प्रसाद शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति के दिन दान करने से कई प्रकार के सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्नान करना अनिवार्य है. इस दिन स्नान नहीं करने से मनुष्य सात जन्म तक दरिद्र रहता है.इस दिन रविवार है इसलिए सूर्य देव की उपासना बहुत फल देनेवाला होता है.
Comments are closed.