City Post Live
NEWS 24x7

आज है बसंत पंचमी, विद्या की देवी सरस्‍वती की पूजा आराधना का जानें मुहूर्त.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :आज सरस्‍वती पूजा यानी बसंत पंचमी है.आज के दिन शिक्षक और छात्र ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा-अराधना करते हैं. यह दिन नए बच्‍चों को अक्षर ज्ञान कराने के लिए सबसे अधिक शुभ माना जाता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्‍वती की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्‍त‍ि होती है. इस साल माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पांच फरवरी को ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में मां सरस्वती (Saraswati Puja 2022) की पूजा अर्चना होगी. पूजा का शुभ मुहूर्त पांच फरवरी की सुबह 6.43 बजे से 6 फ़रवरी की सुबह 6.43 बजे तक है.

पंचांग के अनुसार सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त पांच फरवरी को सुबह 6.43 बजे से 12.35 बजे तक सबसे उत्तम है. इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ मां की पूजा अर्चना श्रद्धालु करने के साथ आशीष प्राप्त कर सकते हैं. माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. नवरात्र के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के रूप में सरस्वती स्वरूप की उपासना करने की परंपरा है.

वसंत पंचमी तिथि के दिन मकर राशि में सूर्य और बुध के रहने से बुधादित्य योग बन रहा है. सरस्वती पूजा के दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ कापी, कलम, पुस्तक, संगीत यंत्रों की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने के बाद लोग अबीर-गुलाल पर्व मनाएंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.