City Post Live
NEWS 24x7

पटना में पूरे दिन रहेगा सूर्य ग्रहण का असर.

ग्रहण की अवधि में ही पटना में सूर्यास्‍त हो जाएगा. पटना में ग्रहण का मध्‍य सूर्यास्‍त से ठीक पहले होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली के दुसरे दिन इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार को लग रहा है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में भी दिखेगा. पटना में ग्रहण की अवधि करीब आधा घंटा होगी. लेकिन सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाएगा. इस प्रकार पटना में सूर्य ग्रहण का सूतक सूर्योदय से पहले ही सुबह 4.42 बजे ही शुरू हो जाएगा. पटना में मंगलवार की शाम 4.42 से सूर्य ग्रहण लगेगा. उसके 12 घंटा पहले सूतक लग जाएगा. शाम 5 बजकर 11 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्य होगा. शाम 5 बजकर 13 मिनट पर ग्रहण से मोक्ष हो जाएगा.

ग्रहण की अवधि में ही पटना में सूर्यास्‍त हो जाएगा. पटना में ग्रहण का मध्‍य सूर्यास्‍त से ठीक पहले होगा. इसलिए तब सूर्य बिल्‍कुल पश्चिमी क्षितिज पर दिखाई देगा.सूर्यास्‍त के बाद का ग्रहण पटना में दृश्‍य नहीं होगा. पटना में मंगलवार को सूर्योदय सुबह 5.53 बजे जबकि सूर्यास्‍त शाम 5.13 बजे ही हो जाएगा. ग्रहण की समाप्‍त‍ि के बाद गंगा और अन्‍य जलाशयों में स्‍नान करने के बाद पूजा आदि करनी चाहिए. इसके बाद ही भोजन बनाना और ग्रहण करना चाहिए.

सूतक के दौरान मंदिरों के पट बंद रहेंगे. मंगलवार की शाम 4.42 से ग्रहण शुरू हो जाएगा. ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ एवं अन्य शुभ कार्य नहीं होंगे. ग्रहण के उपरांत लोग गंगा एवं अन्य जलाशयों में स्नान करेंगे. उसके बाद घरों में भोजन बनाने का कार्य शुरू होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान भोजन करना ठीक नहीं माना जाता है.

अगले ही महीने चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आठ नवंबर को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण पटना में सूर्यास्‍त से पहले ही शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण करीब ढाई घंटे लंबा होगा. अगले साल यानी 2023 में पटना में कोई भी सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा. 2023 के मई और अक्‍टूबर महीने में दो आंशिक और छाया चंद्रग्रहण लगेंगे. 2024 में कोई भी सूर्य या चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसके बाद सीधे 2025 के सितंबर महीने में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.