City Post Live
NEWS 24x7

नंगे वदन भस्म लगाकर शिव का रूप धारण कर तेजप्रताप देवघर रवाना

शिव का रूप धारण कर बाबा नगरी देवघर रवाना हुए तेजप्रताप, पिता लालू के लिए मांगेंगे दुआ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.  कभी वो बांसुरी बजाते हुए कृष्णा का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी भस्म लगाकर बाबा भोलेनाथ का रूप धारण कर लेते हैं. सावन का महीना है ऐसे में एकबार फिर से तेजप्रताप नंगे बदन भस्म लगाकर बाबा भोलेनाथ का रूप धारण कर चर्चा में बने हुए हैं.तेजप्रताप सावन में बाबा भोलेनाथ का रूप धारण कर बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके हैं.

तेजप्रताप यादव भस्म लगाकर अपने समर्थकों के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पटना से देवघर के लिए रवाना हो चुके हैं. तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके हैं. तेजप्रताप यादव बाबा नगरी देवघर में भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे. पटना से देवघर के लिए निकलते समय हर-हर महादेव के खूब नारे लगाए गए. तेजप्रताप सड़क मार्ग से देवघर के लिए रवाना हुए हैं.

पटना से देवघर के लिए रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा  कि वो बाबा नगरी के लिए निकल रहे हैं. वहां वो अपने पिता और एक्स सीएम लालू प्रसाद की लंबी उम्र की दुआ मांगेंगे. इसके साथ ही साथ बिहार की खुशहाली की कामना करेंगे. उन्होंने कहा कि वो सुल्तानगंज से 120 किमी पैदल चल कर देवघर में जल चढ़ाएंगे.

सावन के पहले सोमवार को बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ को लाखों लोगों ने जल चढ़ाया . सावन के महीने में हर रोज लाखों लोग बाबा भोलेनाथ पर गंगा जल चढाने के लिए बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर पैदल 95 किलो मीटर की दूरी तय कर पहुँचते हैं. लाखों श्रद्धालुओं के आने को लेकर देवघर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच मेला लग चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.