सिटी पोस्ट लाइव :: 23 जून से जगन्नाथ पुरी में रथयात्रा का आयोजन होगा. कोरोना महामारी के कारण रोक लगाने के अपने आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने वापस ले लिया है.शीर्ष अदालत ने रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गईं थी. कोर्ट से अपने पूर्व के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी. मामले में कोर्ट पुनर्विचार याचिकाओं पर में सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत चीफ जस्टिस एसएस बोबडे के नेतृत्व में 3 जजों की बेंच इसपर सुनवाई कर रही थी. कोर्ट में केंद्र सरकार ने रथयात्रा का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि रथ यात्रा के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा है. मुहुर्त के मुताबिक 23 जून यानी कि मंगलवार से रथ यात्रा की शुरुआत होनी है.अब रोक हटा लेने के वावजूद इस रथ यात्रा की तैयारी मुश्किल है.लेकिन फिर भी रथ यात्रा निकलेगा.रथ यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन गाईडलाइन जारी करेगा.रथ यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने रथ यात्रा के आयोजन की इजाजत के साथ कुछ शर्तें भी तय कर दी है.
Comments are closed.