सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच भिडंत हो गई.इस हिंसक झड़प में (Clash between police and public) एक एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. खबर के अनुसार शुक्रवार की शाम सीतामढ़ी (Sitamadhi) के नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में माता दुर्गा के विसर्जन के दौरान पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन को लेकर जुलूस निकालने से मना किया. पुलिस ने मां दुर्गा के प्रतिमा को शहर में घुमाने से भी लोगों को जब रोका तो जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए.लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी अपनी जान बचाने के लिए हवा में दो चक्र हवाई फायरिंग (Firing) की. हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से गोली चलाने की पुष्टि नहीं की गई है. घटनास्थल पर भीड़ को उकसाने के आरोप में पुलिस ने मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके निशानदेही पर दूसरे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना वजह पुलिस ने युवकों पर बल प्रयोग किया. इससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और लोगों में भिड़ंत हो गई. इसके बाद जमकर पथराव भी किया गया जिसमें बचाव करते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग की.
घटना के बाद सीतामढ़ी के एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए . डूमर स्थित आरक्षी केंद्र से बड़ी तादाद में पुलिस के बल के जवान घटनास्थल पर पहुँच गये. सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय के अनुसार इस घटना में पथराव की वजह से पुलिसकर्मियों को हलकी चोट लगी है जिनका ईलाज चल रहा है.एसपी ने पुलिस firing की खबर को गलत बताया है.
Comments are closed.