City Post Live
NEWS 24x7

सूर्य ग्रहण 2022 : बन रहे हैं महाभारत काल जैसे अशुभ संयोग.

जानें किस राशि पर क्या होगा सूर्य ग्रहण का असर, महाभारत काल में भी 15 दिन में दो सूर्यग्रहण लगा था.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 15 दिन में दो सूर्यग्रहण एक पखवारे के भीतर दो ग्रहण का होना विश्व के लिए शुभ नहीं है. महाभारत काल में भी 15 दिन में दो सूर्यग्रहण लगा था. उस समय महायुद्ध हुआ जिसमें लाखों लोग हताहत हुए.आज विश्व में लोग अभाव, भुखमरी और गहन शारीरिक-मानसिक तनाव से त्रस्त हैं. कोई समाधान नहीं समझ आ रहा है. ऐसे में एक पखवाड़े में दो ग्रहण का बहुत प्रतिकूल असर देस, समाज और लोगों पर पड़ेगा.

काशी में सूर्यग्रहण काल: 25 अक्टूबर –स्पर्श: शाम 04:42 बजे से मध्यकाल: शाम 05: 02 बजे,-मोक्षकाल: शाम 05: 22 बजे से -सूर्यास्त: शाम 05: 37 बजे तक.सूर्यग्रहण सूर्यास्त से 15 मिनट पूर्व समाप्त हो जाएगा.-सूर्यग्रहण की सम्पूर्ण अवधि 7 घंटा 5 मिनट है किन्तु काशी में सम्पूर्ण सूर्यग्रहण 40 मिनट का है.इस वर्ष तुला राशि पर सूर्यग्रहण है. विभिन्न राशियों पर प्रभाव इस प्रकार होंगे. मेष राशि: स्त्री पीड़ा, वृष: सौख्य, मिथुन: चिन्ता, कर्क: व्यथा, सिंह: श्रीप्राप्ति, कन्या: क्षति, तुला: घात, वृश्चिक: हानि , धनु: लाभ, मकर: सुख, कुम्भ: माननाश, मीन: मृत्यतुल्य कष्ट.

इस बार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण शाम 4:42 बजे से 5:22 बजे तक रहेगा. इससे 12 घंटे पहले ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी 24 अक्टूबर से ही सूर्य ग्रहण शुरू हो जाएगा. सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.काशी पंचांग के अनुसार सूतक रहने के कारण 26 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा है. एक दिन बाद 27 अक्तूबर को चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार द्वितीया तिथि का प्रवेश 26 अक्तूबर को दोपहर 02:42 बजे प्रवेश हो रहा है जो कि अगले दिन 27 की दोपहर 12:45 तक रहेगा. इसलिए 27 को चित्रगुप्त पूजा मनाना उचित रहेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.