City Post Live
NEWS 24x7

बीमार और गर्भवती महिलाओं को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार व्रत.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सावन का पवित्र महीना प्रारंभ हो गया है. सावन माह में भगवान शिवजी की पूजा-अराधना के लिए समर्पित होता है. सावन माह के हर दिन शिवजी की पूजा की जाती है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार को व्रत रखा जाता है और पूजा की जाती है. लेकिन कुछ विशेष परिस्थियों में कुछ लोगों को सावन सोमवार व्रत नहीं करना चाहिए.

बीमार व्यक्ति- ऐसा व्यक्ति जिसका स्वास्थ्य ठीक न हो और वह व्रत रखने में असमर्थ हो, तो ऐसे व्यक्ति को सावन सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए. बीमार व्यक्ति के व्रत रखने से शरीर में कमजोरी हो सकती है और व्रत भंग होने की संभावना बढ़ सकती है.गर्भवती महिला- गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान व्रत न रखने की छूट होती है. आप स्नान करने के बाद भगवान शिवजी की पूजा कर लें और इस दिन सात्विक भोजन का ही सेवन करें, लेकिन व्रत न रखें. गर्भावस्था में व्रत रखने से गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.

बुजुर्ग व्यक्ति– बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक क्षमता कमजोर हो जाती है, वहीं उम्र बढ़ने के साथ कई बीमारियां भी जकड़ लेती है. इस वजह से बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को भी सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए. बुजुर्गों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए और समय पर खान-पान व दवाइयां लेनी चाहिए. हालांकि आप सावन सोमवार के दिन भगवान शिवजी की पूजा कर सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.