सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन में श्रावण मास की शुरुवात श्रीमद् भागवत कथा से हो रही है. सबसे ख़ास बात ये है कि श्रावण मास के पहले दिन से यानी रविवार से शुरू होनेवाले साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के कथा-प्रवक्ता होगें देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी, बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय. ये कथा देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री श्यामसुंदर परासर जी की पवन उपस्थिति और सानिध्य में शुरू हो रही है. भक्तगण भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ( पूर्व डीजीपी, बिहार ) के मुखारविंद से कथा का एक सप्ताह तक रसपान का आनंद लेगें. चर्चित आईपीएस अधिकारी, बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय के वृंदावन में होनेवाली इस श्रीमद् भागवत कथा पर देश भर की नजर टिकी हुई है.
इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वृंदावन स्थित पराशर अध्यात्मपीठ .फेज-2 ,चैतन्य विहार कॉलोनी से हो रहा है. यह कथा 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी. रोज शाम तीन बजे कथा शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस कथा का लाइव प्रसारण एक सप्ताह तक शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक सुभारती चैनल करेगा. इस कथा का उद्घाटन भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री अश्वनी चौबे करेगें. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्रम कल्याण, श्री सुनील भराला जी मुख्य अतिथि और बिहार के बीजेपी सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह विशेष अतिथि होगें. इस श्रीमद् भगवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से साधू-संत और भक्तगण आ रहे हैं.कथावाचक भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज वृंदावन पहुँच चुके हैं.
नोट- श्रीमद् भागवत कथा आप City Post Live Adhyatma और City Post Live के Youtube Channel पर Live देख सकते हैं.
Subscribe City Post Adhyatma – https://www.youtube.com/channel/UCXG2…
City Post Live- https://www.youtube.com/c/CityPostlive/featured
Comments are closed.