City Post Live
NEWS 24x7

सावन की अंतिम सोमवारी आज, 26 अगस्त को सौभाग्यशाली रक्षा-बंधन का त्यौहार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज सावन की अंतिम सोमवारी  को लेकर भोले बाबा के भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही शिवालयों में उमड़ पडी है. शहर के शिवमंदिरों को सजाया गया है. मंदिरों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. सभी मंदिरों के लिए दर्शन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन महावीर मंदिर में भी रूद्राभिषेक को लेकर विशेष तैयारी है. श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर बांसघाट में सैकड़ों लोगों ने रूद्राभिषेक के लिए बुकिंग कराया है. सोनपुर शिव ( हरिहरनाथ )  मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भरी भीड़ उमड़ी हुई है. शहर के तकरीबन सभी मंदिरों के पट सुबह 5 बजे दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं.

सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा तिथि 26 अगस्त रविवार को भाई-बहनों के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. धर्म के जानकारों का कहना है कि  इस बार भद्रा का बाधा नहीं है, इसलिए बहनें दिन भर अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. चार साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब रक्षाबंधन में भद्रा का बाधा नहीं होगा.इस बार सावन पूर्णिमा ग्रहण से मुक्त रहने के कारण रक्षाबंधन का त्योहार सौभाग्यशाली रहेगा. घनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण पंचक रहेगा, पर यह राखी बांधने में बाधक नहीं बनेगा. श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर के प्रधान पुजारी संजय तिवारी उर्फ शशि बाबा के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 11 घंटे 26 मिनट का है. इस रक्षाबंधन पर बहनें सुबह 5:59 बजे से शाम 5:12 बजे तक राखी बांध सकती हैं.

सूर्योदय से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगा, इसलिए बहनें सुबह से लेकर पूरे दिन राखी बांध सकती हैं. सूर्योदय व्यापिनी तिथि के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पूर्णिमा 25 अगस्त की दोपहर 3:15 बजे से 26 अगस्त की शाम 5:30 बजे तक रहेगा. 26 अगस्त को पूर्णिमा 5:26 बजे तक होने से यह त्योहार पूरे दिन मनाया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.