पटना के गांधी मैदान में 70 फीट के रावण का पुतला होगा दहन.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ कई मंत्री रहेंगे मौजूद, 5 लाख लोगों के आने की संभावना.
सिटी पोस्ट लाइव :दो वर्षों बाद गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन होने जा रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज पांच अक्टूबर को रावण वध समारोह का आयोजन होगा.कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे प्रारंभ हो जाएगा. पांच बजे शाम को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. दशहरा कमेटी के अध्यक्ष कमल नोपानी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री शामिल होंगे. दो वर्षों बाद गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन होने जा रहा है. इस समारोह में इस वर्ष कार्यक्रम में राज्यभर से पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
राजधानी के विभिन्न क्षेत्र से भ्रमण के बाद श्रीराम एवं लक्ष्मण की झांकी गांधी मैदान में प्रवेश करेगी. झांकी के आगमन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान श्रीराम एवं भ्राता लक्ष्मण की आरती उत्तारेंगे. इसके साथ ही रावण वध समारोह प्रारंभ हो जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष कमल नोपानी के अनुसार गांधी मैदान में इस वर्ष 70 फीट के रावण का पुतला होगा. 65 फीट का मेघनाथ एवं 60 फीट का कुंभकरण होगा. पुतला का निर्माण गया के कुशल कलाकारों द्वारा किया गया है.इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाली सोने की दो मंजिला लंका को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. लंका के अंदर ही अशोक वाटिका का निर्माण किया जाएगा, जहां सीता जी को बैठाया जाएगा.
Comments are closed.