पूजा पंडाल में मां दुर्गा के साथ लगी है राबड़ी-लालू की मूर्ति
सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार से दुर्गा पंडाल का पट खुल चूका है. भक्त मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं.इसबार जल-जमाव की वजह से पटना के कई ईलाकों में पूजा पंडाल नहीं बन सका है. राजेंद्र नगर में तो कई जगहों पर माता की प्रतिमा का निर्माण ही पूरा नहीं हो सका है. डाक बंगला चौराहा पर माता का सबसे भव्य पंडाल बना है. लेकिन पटना में कई ऐसे पंडाल भी बने हैं, जहाँ लोग माता के दर्शन की जगह लालू-राबडी देबी का दर्शन कर रहे हैं.
झारखण्ड में विधान सभा चुनाव की तैयारी चल रही है, ऐसे में वहां लालू-राबडी के समर्थकों में पूजा पंडालों में लालू-राबडी की प्रतिमा लगा दी है. लालू राबडी की ये प्रतिमा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे देखने खूब लोग पहुँच रहे हैं. गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद लालू यादव रांची बिरसा मुंडा जेल में कैद हैं. अभी उनका ईलाज रांची रिम्स में चल रहा है.
रांची के इस पूजा पंड़ाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की मुर्ति लगाई गई है.पंडाल में लालू की मुर्ति पर जहां गरीबों का मसीहा लिखा गया है ,वहीं राबड़ी देवी की मुर्ति पर राजमाता राबड़ी देवी लिखकर संबोधित किया गया है. यह एक राजनीतिक कार्यकर्ता के भक्ति का अनोखा अंदाज है. इससे पहले भी पूजा पंडा़लों में राजनेताओं की मुर्तियां और कार्टून लगती रही हैं. लेकिन उसका मकसद होता था राजनेताओं की खिंचाई करना.लेकिन यहाँ तो लालू भक्तों ने लालू राबडी को भगवान् का दर्जा दे दिया है.
सबसे ख़ास बात ये है कि अपने नेता लालू-राबड़ी की मूर्ति पूजा पंडाल में लगाए जाने से पार्टी के नेता बहुत खुश हैं और पूजा पंडाल के आयोजकों को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि ग़रीबों, उपेक्षितों, उत्पीडितों, उपहासितों, वंचितो के मसीहा लालू प्रसाद के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया गया है.
Comments are closed.