City Post Live
NEWS 24x7

पटना के गंगा घाटों पर सुबह-सुबह छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंच गए जिलाधिकारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना के गंगा घाटों पर सुबह-सुबह छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंच गए जिलाधिकारी

सिटी पोस्ट लाइव : आस्था के महा पर्व छठ की तैयारी को लेकर राजधानी पटना में गंगा घाटों की साफ़ सफाई में जिला प्रशासन जुट गया है. इस बार छठ पर्व के मौके पर व्रतियों को तमाम सुविधाएं देने को लेकर खुद डीएम खुद जुटे हुए हैं. आज सुबह सुबह ही पटना डीएम गंगा घाटों के निरिक्षण के लिए पहुँच गए हैं. आज 25 अक्टूबर को पटना के डीएम कुमार रवि गंगा घाटों को देखने पहुंच गए. पटना डीएम दानापुर के नासरीगंज छठ घाट पहुंचे. वहां उन्होंने घाटों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

इधर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने छठ के पहले विभिन्न नदियों पर बने 9 पीपा पुलों को चालू करने का निर्देश दिया है. राजधानी पटना में गंगा नदी पर बनने वाले चारों पीपा पुल को भी छठ के पहले चालू कर देने का निर्देश डीएम ने दिया है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर गंगा नदी के आर-पार आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पीपा पुल को चालू करने की जिम्मेवारी दी गई है. इसके अलावा महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पीपा पुल पर रोशनी की विशेष व्यवस्था होगी.

पटना के घाटों को छठ से तीन दिन पूर्व ही तैयार कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी कोई कमी दिखे तो बचे दो दिनों में पर्व से पूर्व इन्हें दुरुस्त किया जाए. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने छठ को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि किसी प्रकार के संभावित हादसे को रोकने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट एवं संपर्क पथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर नजीर पेश किया जाएगा.

डीएम ने कहा कि  नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन को  सभी 92 छठ घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी तथा संपर्क पथ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.सभी 21 जोन के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नगर निगम एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र से संबंधित छठ घाटों का निरीक्षण करें.  पार्किंग स्थल चिन्हित करा लेने और नदी में बैरिकेडिग सिर्फ बल्ली किये जाने का निर्देश दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.