सिटी पोस्ट लाइव : आज से नवरात्र शुरू हो गई है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते साल कोरोना के कारण लोगों ने दुर्गा पूजा को नहींमना पाए थे. लेकिन इस साल जब सरकार ने मूर्ति स्थापित करने की इजाजत दे दी है तो, लोग काफी उत्साहित हैं. दुर्गा पूजा समितियां इसे पूरे धूमधाम से मनाने में जुटी है. वहीं आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन गंगा घाटों पर हजारों की भीड़ देखने को मिली. बक्सर जिले का रामरेखा घाट और चौसा के महदेवा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट व महदेवा गंगाघाट पर स्नान करके पूजा-अर्चना की. वहां से कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेकर वे अपने घर चले गए.
घाटों पर कई पूजा समितियों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली.वहीं, घाटों पर श्रद्धलुओं का तांता अभी भी जारी है. श्रद्धालुओं के कारण चौसा बक्सर-मार्ग सुबह से ही जाम रहा. सुबह से ही SH-30 पर वाहने रेंगती नजर आई. बता दें इस बार कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक रावण वध व गंगा स्नान पर प्रसाशन ने रोक लगाई है. साथ ही लोगों को घरों में ही पूजा-पाठ करने की अपील की थी. इस बार पूजा के दौरान डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध है. लेकिन, पूजा समितियों ने बैंड बाजा के साथ गंगा स्नान के लिए कलश यात्रा निकाली. कलश स्थापना के साथ प्रथम माता शैलपुत्री का भक्तों ने आह्वान के साथ पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया.
Comments are closed.