छठ पूजा :अलग भूमिका में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस, सेवा-भाव देखने लायक
सिटी पोस्ट लाइव : छठ पूजा लोक आस्था का ऐसा महापर्व है ,जिसमे जाति -मजहब ,उंच-नीच का सारा भेदभाव मिट जाता है.सबलोग एक दुसरे की मदद कर पुन्य के भागी बनना चाहते हैं.ऐसे में भला पुलिसवाले हाथ पर हाथ रखकर कैसे बैठ सकते हैं.मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के जवान और पदाधिकारी स्टेशन पर यात्रियों की सेवाभाव में जुटे हैं. यात्रियों को पानी पिला रहे हैं. जैसे ही कोई ट्रेन आती है सिपाही अपने हाथों में मिठाई की प्लेट्स और पानी लेकर दौड़ पड़ते हैं.
आमतौर पर लाठी-डंडा का जोर दिखानेवाली पुलिस जब जनता की सेवा करती नजर आये तो बड़ी खबर बनती ही है. पुलिस के इस बदले रूप को देखने के लिए लोग पहुँचने लगे हैं. मुजफ्फरपुर जीआरपी के थाना अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह कहते हैं- छठ के मौके पर बाहर से बड़ी तादाद में लोग अपने घर आते हैं. मुजफ्फरपुर जंक्शन से बड़ी संख्या में छठ व्रत में शामिल होने वाले यात्री अपने-अपने घरों के लिए गुजरते हैं. ट्रेनों में भीड़ की वजह से हमारे यात्री जब स्टेशन पर उतरते हैं तो उनकी थकान मिटाने और उन्हें कूल फील कराने के लिए पुलिस ने यह पहल की है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि थोक भाव में मुरब्बे मंगवाने के अलावा पानी के जार मंगवाए गए हैं.
जब भी कोई गाड़ी प्लेटफॉर्म पर आती है तो जीआरपी के जवान और पदाधिकारी ट्रे में मुरब्बा लेकर यात्रियों को खिलाते हैं, वही कुछ जवान ग्लास में पानी उन्हें देते हैं.आखिर जीआरपी पुलिस को ये काम करने का आईडिया कैसे आया. थाना अध्यक्ष बताते हैं कि 1 दिन ट्रेन से उतरने के बाद एक यात्री जीआरपी के एक जवान के पास पहुंचा और पानी पीने की इच्छा जताई. उसके पास कई सारे बैग देखकर पूछने पर पता चला कि वह छठ में घर लौटा है. उसके बाद हमें प्रेरणा मिली कि यात्रियों को पानी पिलाना चाहिए.फॉर क्या था शुरू कर दिया सेवा कार्य.
स्टेशन पर पुलिस के जवानों को यात्रियों को मिठाई और पानी पिलाते देख हैरान हैं. उन्हें ये भरोसा ही नहीं हो रहा है कि जो पुलिस उन्हें यमराज की तरह दिखती है, वह उनकी दोस्त भी बन सकती है.उनके दुःख दर्द का साथी भी बन सकती है.एक रेल यात्री सोमनाथ कहते हैं-“ ऐसा जीवन में पहली बार हुआ है जब किसी ऑन ड्यूटी पुलिस वाले ने मुझे मिठाई खिलाई और पानी पिलाया है.बहुत अच्छा फील हो रहा है.”
Comments are closed.