City Post Live
NEWS 24x7

मौनी अमावस्या, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त.

इस दिन अपनी राशि के अनुसार दान करने से हर कामना पूरी होने की मान्यता है.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज मौनी अमावस्या है.आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी का जल अमृत के समान हो जाता है. आज के दिन शुभ मुहूर्त में किया गया गंगा स्नान अद्भुत पुण्य प्रदान करता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने वालों को पाप से मुक्ति के साथ-साथ सभी दोषों से भी छुटकारा मिलता है. आज के दिन प्रातःकाल स्नान नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करें. अगर संभव ना हो ता नहाने के पानी में थोड़ा से गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. इस दिन व्रत रखकर जहां तक संभव हो मौन रहना चाहिए.

आज के दिन गरीब और भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए. आज के दिन दान का भी विशेष महत्व होता है. अनाज, वस्त्र, तिल, आंवला, कंबल, पलंग, घी और गाय के लिए भोजन का दान करना चाहिए. इस दिन पितरों का तर्पण जरुर करें. इससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.आज मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इस दिन गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों, जलाशय अथवा कुंड में स्नान और दान का विशेष महत्व है. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.

आज स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 08.34 मिनट से लेकर सुबह 09.53 मिनट तक है.माघ की अमावस्या शनिवार को पड़ रही है, इस दिन लौंक का दान करने से राहु दोष समाप्त होता है और घर परिवार में सुख का आगमन होता है. इसके साथ ही मौनी अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल गुलाब और 5 जलते हुए दीये नदी या सरोवर में छोड़े इस उपाय से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.