पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय देश के पहले IPS जिन्होंने कथा प्रवक्ता के रूप में बनाई विशिष्ट पहचान
आज से शुरू हुआ विदिशा में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
सिटी पोस्ट लाइव : देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी ,बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय आज देश भर में श्रीमद भागवत के प्रवक्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं. बिहार के डीजीपी के पद से इस्तीफा देकर श्रीमद भागवत कथा करनेवाले देश के इस पहले आईपीएस कथा वाचक को लोग अब बक्सर वाले परम पूज्य भैयाजी “भाई श्री गुप्तेश्वरजी महाराज के नाम से जानने और पहचानने लगे हैं. पुलिस की नौकरी छोड़कर संतों की दुनिया में कुछ ही महीनों में भाई भाई श्री गुप्तेश्वर जी अपनी एल अलग पहचान बना चुके हैं.इसी साल सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में उन्होंने वृंदावन में श्रीमद भागवत कथा की.उनकी पहली श्रीमद भागवत कथा का आयोजन देश के चर्चित कथावाचक श्री श्यामसुंदर परासर जी ने किया.एक आईपीएस अधिकारी की इस श्रीमद भागवत कथा के श्रवण के लिए देश के तमाम दिग्गज कथावाचक पहुंचे.
बिहार के एक किसान परिवार में जन्मे भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज 1986 में IRS अधिकारी बने लेकिन 1987 में IPS अधिकारी बन गये.अपने 30 साल की सेवाकाल में वो बतौर एसपी,डीआइजी,आईजी,एडीजी 21 जिलों में काम कर एक कड़क ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुके इस पुलिस अधिकारी को शुरू से ही पूरा पुलिस महकमा बाबा के नाम से ही संबोधित करता रहा है. आख़िरकार उन्होंने डीजीपी की कुर्सी को भी आखिरी सलाम कर दिया और अध्यात्म की दुनिया में उतर गये.बिहार डीजीपी के पद पर रहते हुए उन्होंने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ी.उनकी वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच संभव हो सकी.
भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज विदिशा में पांचवी श्रीमद भागवत कथा 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक करेगें. विदिशा के साईं इक्लेव में आचार्य लखन प्रसाद जी शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा का आयोजन अपने स्वर्गीय पुत्र वाचस्पति चतुर्वेदी की पुण्य तिथि पर आयोजित किया है.इस कथा का सुभारती चैनल पर लाइव प्रसारण दिन के 1 बजे से 4.30 बजे तक होगा.कथा की शुरुवात 12 बजकर 45 मिनट पर हो जायेगी.आचार्य लखन प्रसाद शास्त्री ने कहा कि जैसे ही उन्होंने श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय जी की वृंदावन की पहली कथा सुनी, उन्होंने तय कर लिया कि इसबार उनसे ही कथा करायेगें.उन्होंने कहा कि पूज्य भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने उनके आग्रह को तुरत स्वीकार कर उन्हें धन्य कर दिया.शास्त्री ने कहा कि देश में बहुत कथा वाचक है लेकिन भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के मुखारविंद से निकलनेवाली कथा सुनने का आनंद अनूठा, अद्भूत और भाव-विभोर कर देनेवाला है.
भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के करीबी सूत्रों के अनुसार कथा की शुरुवात करते ही पुरे देश भर से श्रीमद भागवत कथा के लिए भक्तगण संपर्क कर रहे हैं.अगले साल तक देशभर में लगातार उनके श्रीमद भागवत कथा के कार्यक्रम तय हो चुके हैं.अगस्त 20 22 में वृंदावन में कथा करने के बाद भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज श्रीमद भागवत कथा के लिए विदेश रवाना हो जायेगें.लन्दन, अमेरिका, सिंगापूर और ऑस्ट्रेलिया में वो भारत के लोगों को श्रीमद भागवत कथा सुनाएगें . गौरतलब है कि भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज देश के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जो श्रीमद भागवत कथा कर रहे हैं.उनकी कथा की शैली भक्तों को बहुत पसंद आ रही है.सबसे ख़ास बात भाई श्री गुप्तेश्वर महाराज कथा के लिए कोई शुल्क नहीं लेते.
Comments are closed.