City Post Live
NEWS 24x7

नवरात्रि में ‘चौसठ जोगिनिया माई’ देवी गीत ने मचाई धूम.

पावर स्टार पवन सिंह का एक और देवी गीत वायरल, गाने में नजर आ रहा अक्षरा का रौद्र रूप .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नवरात्रि के मौके पर देबी की(Shardiya navratri 2022) भोजपुरी गीतों की धूम मची है.सारे भोजपुरी फ़िल्मी इंडस्ट्री के अभिनेता अभिनेत्री माता की गीत बनाने में जुट जाते हैं.भोजपुरी म्यूजिक के रिकॉर्ड मशीन बन चुके पावर स्टार पवन सिंह का एक और देवी गीत वायरल हो गया है. यह गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ है, जिसमें पवन सिंह खुद को भाग्यशाली बात रहे हैं कि देवी दुर्गा का उनके आंगन में आगमन हुआ है. यह गीत इसी थीम पर है, जो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.भोजपुरी की सुपर हॉट सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के अपकमिंग देवी गीत का पोस्टर जारी हुआ है. यह पोस्टर अक्षरा ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से जारी किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ है, इसमें अक्षरा रौद्र रूप में दिखी हैं. यह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना है और इसके मेकिंग में बहुत वक्त भी लगा है.

अक्षरा ने इस गाने के फर्स्ट लुक के साथ लिखा कि मेरे नए देवी गीत का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. यह मेरे चैनल से जल्द ही रिलीज होगा. उन्होंने लिखा कि एक नया अवतार और एक अथक प्रयास से इस बार माता रानी और आपके लिए. जय माता दी. इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी धांसू अंदाज में नजर आने वाली हैं. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं और संगीतकार शिशिर पांडे हैं. गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ गाने का टीजर आउट होगा, इस गाने में अक्षरा का रौद्र रूप नजर आ रहा है. इस गाने में अक्षरा के साथ तकरीबन 80 डांसर नजर आने वाली हैं.

इस गाने में पवन सिंह का जादू कुछ इस कदर चल रहा है कि महज कुछ घंटों में इसके व्यूज एक मिलियन हो गए हैं. पूरा गाना शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के रूप की स्तुति है, यही वजह है कि लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को लेकर पवन सिंह का कहना है कि बाघ वाली मां शेरावाली का आशीर्वाद और मां सरस्वती की कृपा से मुझे लोगों ने खूब प्यार दिया है. यही वजह है कि हर साल मैं उनके आगमन के इस खास घड़ी को संगीतमय बना पाता हूँ

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.